कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन: बांग्लादेश NSA खलीलुर रहमान दिल्ली पहुंचे, डोभाल की मेजबानी में 7वीं बैठक शुरू
नई दिल्ली. कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव (CSC) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की सातवीं बैठक गुरुवार को नई दिल्ली में शुरू हुई। भारत के एनएसए अजीत डोभाल की मेजबानी में हो रही इस बैठक में बांग्लादेश के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर खलीलुर रहमान भी शामिल हुए। ल्हासा में खुला शीत्सांग ग्रामीण पुनर्जीवन उत्पाद केंद्र: याक मांस से थांगखा…




