मुजफ्फरनगर: गैस गीजर से दम घुटने से महिला की दर्दनाक मौत, बाथरूम में था सिलिंडर – जान बचानी है तो ये सावधानियां जरूर अपनाएं
मुजफ्फरनगर. शहर के लोहिया बाजार इलाके में बाग जानकी दास निवासी गौरव की पत्नी वर्षा (उम्र करीब 32 वर्ष) सुबह नहाने के लिए बाथरूम में गई थीं। बाथरूम में गैस गीजर जल रहा था और सिलिंडर भी अंदर ही लगा था। काफी देर तक बाहर न आने पर परिजनों ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब…



