दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला 21 अगस्त 2025 को भी जारी रहा, जब छह स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले। इनमें द्वारका सेक्टर-5 और प्रसाद नगर के प्रतिष्ठित स्कूल शामिल हैं।
सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और सघन तलाशी शुरू की। अब तक किसी भी स्कूल में संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन यह तीसरा मौका है जब चार दिनों में दिल्ली के स्कूलों को ऐसी धमकियाँ मिली हैं। इन घटनाओं ने छात्रों, अभिभावकों और स्कूल कर्मचारियों में दहशत पैदा कर दी है।
ये भी पढ़ेंः ‘बिहार की जनता खटारा सरकार से मुक्ति चाहती है’ :तेजस्वी यादव
इन स्कूलों को मिली धममियां
21 अगस्त को सुबह 6:35 से 7:48 बजे के बीच छह स्कूलों आंध्र स्कूल (प्रसाद नगर), बीजीएस इंटरनेशनल स्कूल, राव मान सिंह स्कूल, कॉन्वेंट स्कूल, मैक्स फोर्ट स्कूल, और इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल (द्वारका)—को बम धमकी वाले ईमेल मिले।
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर के उर्वरक व्यापारियों की रेव पार्टी, 4 करोड़ टर्नओवर के लिए आयोजक का ‘लुभावना पैकेज’
स्कूलों को खाली करवाया
दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और दमकल विभाग ने स्कूलों को खाली करवाया और गहन तलाशी शुरू की। स्कूलों के बाहर एम्बुलेंस और फायर टेंडर तैनात किए गए। अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है और पुलिस साइबर क्राइम यूनिट के साथ मिलकर ईमेल की उत्पत्ति की जाँच कर रही है।
हाल की घटनाएँ
यह तीसरी घटना है जब चार दिनों में दिल्ली के स्कूलों को धमकी मिली। 20 अगस्त को मालवीय नगर के एसकेवी स्कूल, करोल बाग और हौज रानी के आंध्र स्कूल समेत 50 से अधिक स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली की CM रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला, UP युवक ने जड़ा थप्पड़, BJP का विपक्ष पर निशाना
18 अगस्त को द्वारका के डीपीएस, मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल और श्रीराम वर्ल्ड स्कूल सहित 32 स्कूलों को धमकियाँ मिलीं, जो बाद में फर्जी साबित हुईं। इन धमकियों में ‘टेरराइजर्स 111’ नामक समूह ने 25,000 अमेरिकी डॉलर की माँग की थी और ईमेल में स्कूलों की आईटी प्रणालियों को हैक करने का दावा किया गया था।
जाँच और तकनीकी पहलू
पुलिस ने पाया कि धमकी भरे ईमेल एक ही स्रोत से आ रहे हैं और इनमें VPN का उपयोग कर पहचान छिपाई गई है। कुछ ईमेल में ‘स्वराईम’ शब्द का उपयोग हुआ, जो 2014 से इस्लामिक स्टेट से जुड़ा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और साइबर क्राइम यूनिट जाँच में जुटी है।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा, “दिल्ली पुलिस पूरी तरह तैयार है, और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।”
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में 22 अगस्त से अग्निवीर भर्ती शुरू, युवाओं के लिए सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका
AAP का दिल्ली पुलिस पर निशाना
आम आदमी पार्टी (आप) ने इन धमकियों को लेकर भाजपा सरकार और दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा। आप ने X पर लिखा, “दिल्ली के स्कूलों को बार-बार बम धमकियाँ मिल रही हैं, लेकिन भाजपा सरकार और दिल्ली पुलिस जागने को तैयार नहीं। बच्चों और अभिभावकों में डर का माहौल है।”
वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ऐसी धमकियाँ वैश्विक समस्या हैं और दिल्ली पुलिस हर मामले को गंभीरता से ले रही है।
अभिभावकों और छात्रों में दहशत
इन लगातार धमकियों ने अभिभावकों और छात्रों में दहशत पैदा की है। जनवरी से अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर के 74 शिक्षण संस्थानों को ऐसी धमकियाँ मिल चुकी हैं, जो ज्यादातर फर्जी साबित हुई हैं।

Author: अमित सैनी
अमित सैनी एक वरिष्ठ पत्रकार है, जिन्हें नेशनल और इंटरनेशनल मीडिया में काम करने का करीब 20 साल का अनुभव है। श्री सैनी 'द एक्स इंडिया' के प्रधान संपादक भी हैं।