राकेश टिकैत का राहुल गांधी को समर्थन
- अमित सैनी, मुजफ्फरनगर से ‘द एक्स इंडिया’ के लिए
मुजफ्फरनगर में शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने हरिद्वार में किसानों पर हुए हालिया लाठीचार्ज को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस घटना के खिलाफ किसान चुप नहीं बैठेगा।
टिकैत ने ऐलान किया कि 28 अगस्त को हरिद्वार में एक महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें किसानों के मुद्दों और लाठीचार्ज की घटना पर चर्चा होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन तब तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं देता, तो महापंचायत में बड़ा निर्णय लिया जाएगा।
• देहरादून में अपनी मांगों को लेकर कूच कर रहे किसानों पर हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है किसानों पर पड़ी हर एक लाठी का जवाब लिया जाएगा।
• जोर जुल्म की टक्कर पर संघर्ष हमारा नारा है।@OfficialBKU @pushkardhami pic.twitter.com/atqavU0nIY— Ravindra Bhagatji BKU (@RavindraBKU) August 21, 2025
वोटर अधिकार यात्रा का समर्थन
राकेश टिकैत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का खुलकर समर्थन किया।
टिकैत ने कहा, “राहुल गांधी अपना ठीक काम कर रहे हैं। वोट चोरी एक गंभीर मुद्दा है और इस पर काम पांच साल पहले शुरू हो जाना चाहिए था।”
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष को अब जाकर इस मुद्दे का ज्ञान हुआ है। टिकैत ने यह भी बताया कि वोट चोरी का दायरा व्यापक है और जिला पंचायत चुनाव भी इससे अछूते नहीं हैं।
उनका यह बयान यूपी की सियासत में हलचल मचा सकता है, क्योंकि यह पहली बार नहीं है जब टिकैत ने राहुल गांधी के प्रयासों की सराहना की है।
ये भी पढ़ेंः पूजा पाल की चिट्ठी पर शिवपाल यादव का बड़ा बयान, ‘हम हत्या की राजनीति नहीं करते’
संगीत सोम के बयान पर पलटवार
बीजेपी नेता संगीत सोम के विवादास्पद बयान, जिसमें उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को “पाकिस्तान” बनने की बात कही, पर टिकैत ने तीखी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा, “सरकार मुसलमानों का इलाज करेगी, हमें क्या करना है? जब लोग इकट्ठा ही नहीं हो रहे, तो ऐसी बातें क्यों?”
टिकैत ने यह भी कहा कि चुनाव हारने के बाद कई नेता इस तरह की बयानबाजी करते हैं, जो अनुचित है।
ये भी पढ़ेंः गंगा बैराज पुल पर यातायात पूर्णतः बंद, मरम्मत कार्य में तेजी, जल्द सुचारू होने की उम्मीद
यूपी की सियासत में हलचल
राकेश टिकैत का राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का समर्थन और हरिद्वार लाठीचार्ज के खिलाफ महापंचायत का ऐलान यूपी की राजनीति में नया मोड़ ला सकता है। टिकैत का यह रुख दर्शाता है कि किसान संगठन न केवल कृषि मुद्दों पर, बल्कि मतदाता अधिकारों जैसे व्यापक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी सक्रिय हैं।
28 अगस्त की महापंचायत के बाद किसान आंदोलन की दिशा और तीव्रता में बदलाव देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ेंः गंगा बैराज पुल पर यातायात पूर्णतः बंद, मरम्मत कार्य में तेजी, जल्द सुचारू होने की उम्मीद
भविष्य की संभावनाएं
टिकैत के बयान और महापंचायत की घोषणा से साफ है कि किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर और आक्रामक रुख अपना सकते हैं। राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को मिला समर्थन भी विपक्षी दलों के लिए एकजुटता का संदेश देता है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम निरोधक दस्ता तैनात
आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि हरिद्वार की महापंचायत और वोट चोरी के मुद्दे पर सपा, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों का गठजोड़ कितना मजबूत होता है।
