Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » वायरल होने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर स्लो मोशन रील बना रहा था युवक, माल गाड़ी की चपेट में आकर दर्दनाक मौत

वायरल होने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर स्लो मोशन रील बना रहा था युवक, माल गाड़ी की चपेट में आकर दर्दनाक मौत

Muzaffarnagar Khatauli: Youth Dies Making Reel on Tracks, Hit by Freight Train
Facebook
Twitter
WhatsApp

खतौली स्टेशन पर सनसनी, रील की होड़ में जान की बाजी


 

  • ‘द एक्स इंडिया’ के लिए प्रधान संपादक अमित सैनी की रिपोर्ट

मुजफ्फरनगर। खतौली रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी। सोशल मीडिया की चकाचौंध में वायरल होने की चाहत में स्लो मोशन रील बना रहा युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया।

हादसा इतना खौफनाक कि स्टेशन पर हड़कंप मच गया। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, लेकिन सवाल वही, ‘रील की लालच में जान क्यों गंवाते हैं युवा?’

Muzaffarnagar Khatauli: Youth Dies Making Reel on Tracks, Hit by Freight Train

दोस्तों के साथ रील शूटिंग

हादसा खतौली रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर हुआ। स्थानीय निवासी युवक दोस्तों के साथ स्लो मोशन रील बना रहा था। मालगाड़ी की तेज रफ्तार को बैकग्राउंड में कैप्चर करने की कोशिश में वह ट्रैक पर खड़ा हो गया।

दोस्त वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे, लेकिन पलक झपकते मालगाड़ी ने उसे कुचल दिया। पीछे से आई ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। दोस्तों ने चीखें मारीं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

मुज़फ़्फ़रनगर में ‘चाचा-भतीजी’ के इश्कबाजी का तमाशाः तीन मुकदमे, 8 महीने की जेल, फिर भी तीसरी बार फरार! पुलिस और समाज सब हैरान!


ट्रैक के पास रहने वाला युवा, रील की दीवानगी

मृतक युवक खतौली रेलवे ट्रैक के पास रहता था। दोस्तों के मुताबिक, वह सोशल मीडिया पर वायरल होने का शौकीन था। स्लो मोशन रील बनाना उसकी हॉबी थी, लेकिन इस बार यह जानलेवा साबित हुई।

स्थानीय लोगों ने कहा, “ट्रैक पर रील बनाना आम हो गया है, लेकिन खतरा समझते नहीं।”

 

पुलिस ने कहा, “मृतक की पहचान हो गई, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से कारण स्पष्ट होगा।”

Muzaffarnagar Khatauli: Youth Dies Making Reel on Tracks, Hit by Freight Train

वीडियो बनाते देखी मौत, पुलिस जांच में सहयोग

दोस्तों का रो-रोकर बुरा हाल। एक दोस्त ने बताया, “रील बना रहे थे, ट्रेन की स्पीड कैप्चर करनी थी। अचानक चपेट में आ गया।” रेलवे पुलिस (GRP) ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। दोस्तों से पूछताछ जारी है।

GRP ने चेतावनी दी, “ट्रैक पर वीडियो बनाना जानलेवा है।”

 

खतौली स्टेशन पर हड़कंप

हादसे की खबर फैलते ही स्टेशन पर हड़कंप मच गया। यात्री डर के मारे ट्रैक से दूर भागे। RPF ने सिक्योरिटी बढ़ाई। स्थानीय लोगों ने कहा, “रील की होड़ में युवा जान जोखिम में डाल रहे।” रेलवे ने बोर्ड लगाने का वादा किया।

पुलिस कप्तान की लव-बर्ड्स को सौगात, 4 साल पुराने इश्क को मिला शादी का बंधन, पढ़िए क्या है पूरा मामला


सोशल मीडिया की दीवानगी, रील के चक्कर में बढ़ते हादसे

मुजफ्फरनगर में रील से जुड़े हादसे बढ़ रहे। NCRB डेटा के अनुसार, 2024 में 500+ युवा सोशल मीडिया स्टंट से घायल हुए हैं।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें