मुजफ्फरनगर के वहलना गांव में खौफनाक हत्या, विधवा सुनीता का प्रेमी आलम बना कातिल
‘द एक्स इंडिया’ के लिए प्रधान संपादक अमित सैनी की रिपोर्ट
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खालापार थाना क्षेत्र के वहलना गांव में एक विधवा महिला सुनीता (उम्र 35 वर्ष) की गला घोंटकर निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्यारा उसका प्रेमी आलम राणा था, जो पैसे के विवाद में भड़क गया। हत्या के बाद आलम ने घर का बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया।
सुनीता के पति महिपाल कश्यप की 5 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी थी, तब से आलम से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार सुबह बेटी प्रियांशी ने शव देखा तो गांव में हड़कंप मच गया।
पैसे के लेन-देन पर खूनी झगड़ा
सुनीता का प्रेमी आलम राणा (उम्र 28 वर्ष) शनिवार रात गांव में पहुंचा। प्रियांशी के मुताबिक, आलम के साथ दो अजनबी ‘मिस्त्री और अंकल’ घर देखने आए। सुनीता ने उन्हें 10-10 हजार रुपये दिए। आलम के पास 30-30 हजार के दो फोन, बाइक और स्कूटी थी।
रात में पैसे के लेन-देन पर विवाद हुआ। आलम ने सुनीता का गला घोंट दिया। हत्या के बाद बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया। प्रियांशी अंदर सो रही थी, सुबह उठी तो मां का शव पड़ा देख चीखी। पड़ोसी शौकींदर ने ताला तोड़ा।
“मम्मी चीख रही थीं, मैं बाहर नहीं निकल सकी”
प्रियांशी ने बताया, “रात को आलम अंकल के साथ आए। मम्मी ने मुझे दूध लेने भेजा, मैं कोल्ड ड्रिंक ले आई। उन्होंने 20 हजार मम्मी से लिए। फिर आलम मम्मी को शहर ले गए, सूट दिलवाया। 9:30 बजे लौटे, मम्मी गुस्से में थीं।”
प्रियांशी ने बताया, “मैंने खाना खाने को कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। मैं अंदर सो गई। सुबह मम्मी चीख रही थीं, ‘प्रियांशी बचा ले!’ शौकींदर अंकल ने ताला तोड़ा। मम्मी का शव पड़ा था। डॉक्टर ने कहा खत्म है। फिर ताऊ को बुलाया।”
मुठभेड़ में आलम घायल, गिरफ्तार
सूचना मिलते ही खालापार पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। प्रियांशी के बयान पर आलम का नाम आया। कुछ घंटों में महिला पुलिस ने मुठभेड़ में आलम को घायल कर गिरफ्तार किया।
CO सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने कहा, “सुनीता की हत्या का आरोपी आलम राणा है। इंस्पेक्टर ममतेश की टीम ने सूचना पर कार्रवाई की। आलम का आना-जाना शामली रोड से था। उसे देखा, पीछा किया। आलम ने गोली चलाई, जवाब में घायल हुआ। गिरफ्तार कर लिया। लेन-देन का विवाद था, जान-पहचान थी। आगे जांच होगी।”
तमिलनाडु करूर रैली भगदड़: विजय की सभा में 39 की दर्दनाक मौत, 9 बच्चे-17 महिलाएं शिकार
विधवा सुनीता का आलम से रिश्ता!
सुनीता के पति महिपाल कश्यप की 5 साल पहले मौत हो गई। तब से आलम से प्रेम प्रसंग चला। प्रियांशी ने कहा, “आलम के पास सब कुछ था, लेकिन पैसे पर झगड़ा हुआ।” गांव में चर्चा है कि आलम का आपराधिक बैकग्राउंड था। पुलिस जांच कर रही।
इकलौती बेटी का सहारा छिन गया
सुनीता के परिवार का रोना थम नहीं रहा। प्रियांशी इकलौती बेटी है।