बुढ़ाना में पुलिस पर भड़के पूर्व केंद्रीय मंत्री, “पुलिस की दादागिरी अब नहीं सहेगी BJP“
‘द एक्स इंडिया’ के लिए प्रधान संपादक अमित सैनी की रिपोर्ट
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता संजीव बालियान पुलिस से खासा नाराज़ नज़र आ रहे हैं। बुढ़ाना इलाके के खेड़ा मस्तान गांव में हिंद मजदूर किसान समिति के कार्यक्रम “नल बचाओ, जाति विहीन समाज बनाओ“ में पहुंचे बालियान ने पुलिस की कार्रवाइयों पर अपनी घोर नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए खुलकर पुलिस को चेताया और कहा कि “किसी दिन मुहिम चलाकर इन अफसरों के झंडे उतार देंगे! ये खुद काली फिल्म वाली गाड़ियों में घूमते हैं, लेकिन बीजेपी नेताओं को टारगेट करते हैं। जिस अफसर ने हमारी गाड़ी सीज की, उसके शीशे भी ब्लैक फिल्म के थे। एक दिन उसका आंखों का चश्मा भी उतार देंगे!“
खबर #मुजफ्फरनगर से है, जहां @BJP4UP के नेताओं की गाड़ियों से झंडे और काली फिल्म उतरवाने पर पूर्व संजीव बालियान ने पुलिस अधिकारियों को उनके चश्में और बत्ती तक उतरवाने बात तक कह डाली। सुना है फोन पर एक अधिकारी को जमकर लताडा भी😎 #muzaffarnagar pic.twitter.com/bNBjak2WoV
— Amit Kr Saini (@editoramitsaini) September 29, 2025
बीजेपी नेताओं की गाड़ियों पर कार्रवाई से आक्रोश
पिछले एक हफ्ते में मुजफ्फरनगर पुलिस ने बीजेपी के दो बड़े नेताओं की गाड़ियों को रोका, उनके झंडे हटाए और काली फिल्म उतारने का दबाव बनाया। इतना ही नहीं, पुलिस ने ये जानते हुए कि गाड़ियां बीजेपी नेताओं की हैं, चालान की बजाए उनकी गाड़ियां सीज कर दी गई।
इस कार्रवाई से बीजेपी खेमे में गुस्सा और गुबार है। जिसको लेकर गत दिनों रेलवे रोड पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर हंगामा किया, नारेबाजी की और पुलिस पर पक्षपात का आरोप भी लगाया, लेकिन इतना कुछ होने के बाद भी दो दिन पहले फिर से बीजेपी के एक नेता की गाड़ी को सीज कर दिया गया।
मुजफ्फरनगर में एक लाख का इनामी बदमाश नईम मुठभेड़ में ढेर, नफीस कालिया गैंग के सदस्य पर थे 35 मुकदमें
फोन पर अधिकारी को जमकर लताड़ा!
विश्वस्त सूत्रों के हवाले से खबर है कि अपनी की सरकार में बेचारे हो गए पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान पुलिस की इन कार्रवाईयों से बेहद आहत है। उन्होंने दो दिन पहले एक पुलिस अधिकारी को फोन मिलाया और जमकर आग-बबूला हुए।
चश्मदीदों का दावा है कि बालियान ने फोन पर अधिकारी को जमकर लताडा और कहा, “तुम खुद काली फिल्म वाली गाड़ी में घूमते हो और बीजेपी नेताओं को निशाना बनाते हो! बोलो तो अभी आकर तुम्हारी गाड़ी के शीशे ईंट से तोड़ दूं!“
सूत्रों ने बताया कि अफसर की हालत “काटो तो खून नहीं“ वाली हो गई। ये फोन कॉल मुजफ्फरनगर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है और बीजेपी समर्थकों में बालियान के “दबंग फोन कॉल“ की खूब तारीफ हो रही।
नशा मुक्ति और जाति विहीन समाज पर जोर
आपको बता दें कि बुढ़ाना के खेड़ा मस्तान में आयोजित कार्यक्रम में बालियान ने नशा मुक्ति और जाति विहीन समाज की बात को जोर-शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि “चंद्र मोहन जी 2023 से मुजफ्फरनगर में युवाओं को नशे से दूर रखने और हिंदू समाज को जातियों के बंधन से मुक्त करने की मुहिम चला रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि “यह जन जागरण अभियान है। पहले गलत था, आज भी गलत है। युवा बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं। हमें इस बुराई को जड़ से खत्म करना है।“ कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया।