Home » उत्तराखंड » उत्तराखंड: CM धामी ने देहरादून में प्रदर्शनकारी छात्रों से की बात, पेपर लीक में CBI जांच का वादा

उत्तराखंड: CM धामी ने देहरादून में प्रदर्शनकारी छात्रों से की बात, पेपर लीक में CBI जांच का वादा

Uttarakhand CM Dhami Meets Protesting Students, Promises CBI Probe in Paper Leak Case
Facebook
Twitter
WhatsApp

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून के परेड ग्राउंड में धरना दे रहे छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने छात्रों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी शंकाओं और समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

इस दौरान, मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच कराने का वचन दिया।

ट्रंप का नया कारनामा: अब विदेशी फिल्मों पर 100% टैक्स, हॉलीवुड को बचाने का दावा

पिछले कई दिनों से छात्र पेपर लीक मामले को लेकर परेड ग्राउंड में प्रदर्शन कर रहे थे।

सीएम धामी ने छात्रों से कहा, “मैं आपकी परेशानियों को समझता हूं। आपके आंदोलन का हर दिन मेरे लिए भारी था। गर्मी में धरना देना आसान नहीं, और मैंने आपकी इस तकलीफ को महसूस किया। इसलिए मैं स्वयं आपके बीच आया हूं।”

 

उन्होंने आगे कहा, “मैंने पहले भी वादा किया था कि आपकी सभी शंकाओं का निवारण होगा। मेरा संकल्प है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी हो। मैं इस दिशा में लगातार काम कर रहा हूं।”

कनाडा: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह आतंकवादी संगठन घोषित

मुख्यमंत्री ने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा, “मैं जानता हूं कि जब कोई छात्र पढ़ाई पूरी कर भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करता है, तो उसके मन में कई सपने और भविष्य को लेकर एक दृष्टिकोण होता है। अगर वह दृष्टिकोण उम्मीदों के अनुरूप आगे नहीं बढ़ता, तो युवाओं में आक्रोश स्वाभाविक है। मैंने भी आपकी तरह सामान्य परिस्थितियों में जीवन जिया है और छात्र जीवन में अपने सहपाठियों और युवाओं के साथ काम किया है।”

 

सीएम धामी ने यह भी जोड़ा कि उत्तराखंड में हर परिवार का सपना अपने बच्चों को पढ़ाई के बाद नौकरी या फौज में देखने का होता है। उन्होंने कहा, “हमारा परिवेश एक जैसा है। उत्तराखंड में सैन्य सेवा का गहरा संस्कार है, जहां लगभग हर परिवार से कोई न कोई फौज में जाता है।”

मुजफ्फरनगर में सास की सनसनीखेज साजिश: “मॉडर्न बहू का जिम लुक खला तो दे दी ज्वेलरी लूटवाने की सुपारी!”


मुलाकात के दौरान छात्रों ने अपनी मांगें मुख्यमंत्री के सामने रखीं और एक ज्ञापन सौंपा। सीएम ने मौके पर ही उनकी मांगों को स्वीकार करते हुए पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच का भरोसा दिलाया।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें