Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में मावा आढ़तियों का आक्रोश! प्रशासन पर मनमानी तो कोल व्यापारी पर ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज आरोप

मुजफ्फरनगर में मावा आढ़तियों का आक्रोश! प्रशासन पर मनमानी तो कोल व्यापारी पर ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज आरोप

Muzaffarnagar Mava Traders Allege Harassment by Admin
Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर के रूड़की रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस ने शहर की राजनीतिक हवा गरमा दी। ‘मावा आढ़ती एसोसिएशन’ ने जिला प्रशासन पर मनमानी का गंभीर आरोप लगाते हुए खुला विद्रोह कर दिया।

पांच दिन पूर्व फक्कर शाह चौक पर पुलिस चेकिंग के दौरान जावेद नामक व्यक्ति के पास से 180 किलोग्राम मावा जब्त किया गया था। विरोध पर इसे डीप फ्रीजर में बंद कर दिया गया, जिसे व्यापारियों ने अनुचित बताया।

मुजफ्फरनगर में दिवाली पटाखा जब्ती का हंगामा, व्यापारियों ने दुकानें बंद कर की घेराबंदी, पुलिस को हटना पड़ा पीछे!

नियमों की अनदेखी, सैंपल में शुद्धता का दावा!

आढ़तियों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए स्पष्ट किया था कि खाद्य सुरक्षा नियमों के तहत मावे में हानिकारक तत्व न मिलने पर विनाश असंभव है। जांच रिपोर्ट में दूध के वसा में सामान्य 30 प्रतिशत के मुकाबले 27.8 प्रतिशत वसा पाई गई, जो शुद्धता की सीमा में आती है।

फिर भी प्रशासन के नष्ट करने की जिद ने व्यापारियों को हताश कर दिया। यह घटना फेस्टिवल सीजन में मावा बाजार को बुरी तरह प्रभावित कर रही है।

Muzaffarnagar Mava Traders Allege Harassment by Admin

कृष्ण गोपाल मित्तल पर शोषण का आरोप

पूरे विवाद का केंद्रीय चेहरा बने व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल पर एसोसिएशन ने ब्लैकमेल और शोषण के आरोप ठोक दिए। बिना वैध लाइसेंस के 36 प्रतिशत मासिक ब्याज पर धन उधार देकर आढ़तियों को लूटने का खुलासा किया गया।

मावा आढ़तियों ने दावा किया कि कर्ज चुकाने के बावजूद कृष्ण गोपाल मित्तल प्रशासन को भ्रमित कर दबाव बना रहे हैं। अभद्र भाषा और अपमानजनक व्यवहार के साथ उनका राशन डीलर लाइसेंस भ्रष्टाचार के कारण निलंबित हो चुका है। एसोसिएशन ने उनके साहूकार लाइसेंस की तत्काल जांच की मांग की।

मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर रेहड़े-पटरी वालों का ‘तांड़व’! फड़ लगाने को लेकर दो पक्षों में ‘महाभारत’, Video वायरल

न्याय की अपील और अटल संकल्प

मावा आढ़तियों ने साफ शब्दों में कहा कि वे कभी मिलावट के पापी धंधे में साझीदार नहीं बने और न बनेंगे। समाज के बीच रहते हुए ईमानदारी से कारोबार चला रहे हैं, जहां एक वस्तु बेचने पर 99 खरीदते हैं।

अंत में धार्मिक भाव से बोले, ‘भगवान की अदालत सब देख रही है, हम कभी हानि पहुंचाने वाले कदम नहीं उठाएंगे।’

 

यें रहे मौजूद

इस दौरान सुनील सिंघल, दिनेश बंसल, अनिल तायल, पवन तायल, रविंद्र कुमार, राजेश मित्तल, सचिन मित्तल, मुकेश तायल, नितिन गुप्ता, मांगेराम सिंघल, राजकुमार सिंघल, हरिश सिंघल, राकेश गर्ग, प्रवीन पीटर, परवीन गोयल, अनुज, जयपाल सिंह, श्याम कुमार गर्ग, पूरण तायल, मानू तायल, राकेश लाल, संजीव तायल, मुकेश जैन और मोनू तायल जैसे प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। एसोसिएशन ने प्रशासन से नाहक उत्पीड़न बंद करने की गुहार लगाई।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

मुजफ्फरनगर पुलिस की लूटरों से मुठभेड़, घटना के महज 12 घंटे के अंदर धर दबोचे दो शातिर, गोली लगने से एक घायल

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें