- ‘द एक्स इंडिया’ के लिए प्रधान संपादक अमित सैनी की रिपोर्ट
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ला पर दिवाली की रात पड़ोसियों के बीच मामूली कहासुनी ने खतरनाक मोड़ ले लिया। एक ही मोहल्ले और एक ही गली के दो पक्षों में हुआ खूनी झगड़ा पूरे इलाके में सनसनी मचा गया।
रॉड का घातक वार
झगड़े में पिंटू सैनी पुत्र महावीर पर रॉड से जानलेवा हमला हुआ था। सिर पर गहरी चोट लगने से पिंटू लहूलुहान होकर गिर पड़ा। अस्पताल के बाद घर पर उपचाराधीन पिंटू सैनी ने 6 दिन तक जिंदगी की जंग लड़ते हुए रविवार को दम तोड़ दिया।

मेरठ में ली आख़िरी सांस
परिजनों के मुताबिक, पिंटू के सिर में गहरी चोट थी। जिला हॉस्पिटल से उसे दो दिन के उपचार के बाद घर ले आए थे, लेकिन रविवार सुबह फ़िर से उसकी हालत बिगड़ गई तो उसे फ़िर से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
40 वर्षीय पिंटू की मौत से परिवार में चीख-पुकार मच गई। मां-बाप और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन गुस्से में हैं और हत्यारों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।

पुलिस की फुर्ती
पुलिस ने तुरंत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
मोहल्ले में खौफ का माहौल
घटना ने रामलीला टिल्ला में दहशत फैला दी। तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।

पड़ोसियों की दुश्मनी
एक ही गली के रहने वाले दोनों पक्षों में कोई पुरानी रंजिश नहीं है। लेकिन दिवाली की रात हुई इस घटना ने इस नए खूनी खेल को जन्म दिया। एक छोटा विवाद इतना बड़ा बन गया कि एक जिंदगी ही खत्म हो गई।





