Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर की ‘चालाक पुलिस’! हिंदूवादियों से छीनकर भाग गई स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला, खिसियाते रह गए कार्यकर्ता

मुजफ्फरनगर की ‘चालाक पुलिस’! हिंदूवादियों से छीनकर भाग गई स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला, खिसियाते रह गए कार्यकर्ता

Muzaffarnagar Fiasco: Hindu Group’s Swami Maurya Effigy Burning Foiled by Police’s Clever Move
Facebook
Twitter
WhatsApp

 

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर एक बयान देकर बवाल मचा दिया। उन्होंने सनातन धर्म के प्रमुख देवी-देवताओं भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और भगवान गणेश को ‘सामान्य’ बताकर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई। इस बयान ने मुजफ्फरनगर में हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ को आक्रोशित कर दिया।

Muzaffarnagar Fiasco: Hindu Group’s Swami Maurya Effigy Burning Foiled by Police’s Clever Move

कार्यकर्ताओं का गुस्सा और योजना

हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत राजूदास के निर्देश पर मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। जिलाध्यक्ष शैकी धीमान के नेतृत्व में उन्होंने स्वामी मौर्य का पुतला जलाने की योजना बनाई। ‘स्वामी प्रसाद मौर्य मुर्दाबाद’ और ‘सनातन धर्म जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए उन्होंने जोश दिखाया।

मुजफ्फरनगर में हत्या से सनसनी! दिवाली पर हुआ था झगड़ा, सिर पर रॉड लगने से घायल पिंटू सैनी ने तोड़ा दम

पुलिस की ‘चतुराई’ ने बिगाड़ा खेल

शिव चौक पर पुलिस की मुस्तैदी की वजह से दाल नहीं गली तो कार्यकर्ताओं ने झांसी की रानी का रूख कर दिया। जैसे ही कार्यकर्ताओं का जुलूस झांसी रानी की ओर बढ़ा, सिविल लाइन थाना पुलिस ने तेजी से हस्तक्षेप किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The x India (@thexindia)

पुलिस ने चालाकी से पुतला छीन लिया और मौके से गायब हो गई। कार्यकर्ता हक्के-बक्के रह गए, क्योंकि उनका पुतला दहन का प्लान धरा रह गया।

Muzaffarnagar Fiasco: Hindu Group’s Swami Maurya Effigy Burning Foiled by Police’s Clever Move

कार्यकर्ताओं का हंगामा

पुतला दहन की नाकामी के बाद कार्यकर्ताओं ने हार नहीं मानी। कार्यकर्ताओं ने मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। उन्होंने मौर्य के बयान को हिंदू धर्म के खिलाफ अपमानजनक बताया और तत्काल कार्रवाई की मांग की।

Muzaffarnagar Fiasco: Hindu Group’s Swami Maurya Effigy Burning Foiled by Police’s Clever Move

आंदोलन की चेतावनी

हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ ने चेतावनी दी कि यदि स्वामी मौर्य पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। मौके पर शैकी धीमान, अंशुल तायल, तुषार कादियान, शुभम राठी, अनुज सैनी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

‘बंदूक से निकली गोली प्यार नहीं करती, जान लेती है!’ भोकरहेड़ी कांड पर मुजफ्फरनगर SSP की मार्मिक अपील

पुलिस की खामोशी और सवाल

पुलिस की इस चालाक कार्रवाई ने कई सवाल खड़े कर दिए। क्या यह स्वतंत्रता पर अंकुश था? स्थानीय प्रशासन ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया। कार्यकर्ता इसे पुलिस की चालबाजी मान रहे हैं।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

मुजफ्फरनगर पुलिस में देर रात फेरबदल! SSP संजय वर्मा ने बदले कई थाना प्रभारी

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें