Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » MP इमरान मसूद के पुतला दहन के दौरान पुलिस से झड़प! हिंदू मजदूर किसान समिति की चेतावनी, ‘माफी न मांगी तो सर पर जूता’

MP इमरान मसूद के पुतला दहन के दौरान पुलिस से झड़प! हिंदू मजदूर किसान समिति की चेतावनी, ‘माफी न मांगी तो सर पर जूता’

Facebook
Twitter
WhatsApp

क्रांतिकारियों के सम्मान पर चोट ने सड़कों पर आग बरसाई, जहां गुस्से की चिंगारी ने राजनीतिक तनाव को नया मोड़ दे दिया


 

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मंगलवार को महावीर चौक पर हिंदू मजदूर किसान समिति के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का पुतला दहन करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप से मामला बिगड़ गया। कार्यकर्ताओं ने पुतला बचाने के लिए पुलिस से धक्कामुक्की की, जिससे दोनों पक्षों के बीच जमकर झड़प हो गई।

पुतले को लेकर छीना-झपटी

कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने पुतला छीनने की कोशिश की, तो गुस्साए कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। दोनों तरफ से पुतले को खींचा गया, लेकिन अंत में पुलिस ने उसे जब्त कर लिया। कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन हंगामा करीब आधा घंटा चला।

Muzaffarnagar Clash Over Imran Masood's Effigy Protest

इमरान मसूद का विवादित बयान

यह विरोध कुछ दिनों पहले सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के बयान से उपजा है। एक पॉडकास्ट में उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की तुलना हमास से कर दी।

मसूद ने कहा था, “भगत सिंह और हमास दोनों अपनी जमीन के लिए लड़ रहे थे।”

इस बयान ने पूरे देश में बवाल मचा दिया। बीजेपी ने इसे “क्रांतिकारियों का अपमान” करार दिया, जबकि मसूद ने सफाई दी कि उन्होंने तुलना नहीं की, बल्कि संघर्ष का जिक्र किया था।

 

मुजफ्फरनगर: 15 साल के नाबालिग लड़के से 35 वर्षीय महिला से जबरन शादी! रोती मां ने एसएसपी को लगाई गुहार

बीजेपी का हमला और मसूद की सफाई

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने मसूद को “बोटी-बोटी इमरान” कहकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह बयान बिहार चुनावों से पहले कांग्रेस की रणनीति है।

मसूद ने बताया, “भगत सिंह की हमास से कोई तुलना नहीं हो सकती। दोनों अलग हैं।”

फिर भी, विरोध की लहर थम नहीं रही। पंजाबी महासंघ जैसे संगठनों ने भी भगत सिंह की मूर्ति पर फूल चढ़ाकर माफी की मांग की।

 

कार्यकर्ताओं की चेतावनी

झड़प के दौरान हिंदू मजदूर किसान समिति के प्रवक्ता अमित कुमार ने कहा, “इमरान मसूद ने अपनी पद की गरिमा का ध्यान नहीं रखा। भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को हमास से तुलना करना अपमान है। ये क्रांतिकारी हैं जिनकी वजह से आज हम आजाद हैं।”

उन्होंने चेतावनी दी, “अगर माफी नहीं मांगी, तो उनका सर और हमारा जूता होगा।” 

मजदूर-किसानों का गुस्सा

अमित कुमार ने आगे कहा, “किसान और मजदूर इतने गुस्से में हैं कि अगर मसूद मुजफ्फरनगर आए, तो उनके कपड़े फाड़ देंगे। हमास को रेप केस से तुलना करना भयानक है। यह सांसद बनने लायक नहीं। इसे पद से हटा दें, गिरफ्तार करें।”

उन्होंने परसों मसूद के आगमन पर काले झंडे दिखाने और सहारनपुर में पुतला दहन की योजना बताई।

मुजफ्फरनगर की ‘चालाक पुलिस’! हिंदूवादियों से छीनकर भाग गई स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला, खिसियाते रह गए कार्यकर्ता

आंदोलन का विस्तार

समिति ने कहा कि यह छोटा प्रदर्शन है। आगे जिले भर में विराट विरोध होगा। मुजफ्फरनगर जैसे संवेदनशील इलाके में यह बयान सामाजिक तनाव बढ़ा सकता है। पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए भारी फोर्स तैनात की है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

 

मुजफ्फरनगर में हत्या से सनसनी! दिवाली पर हुआ था झगड़ा, सिर पर रॉड लगने से घायल पिंटू सैनी ने तोड़ा दम

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें