गठबंधन की चाशनी में छिपी कड़वाहट एक बार फिर आई बाहर, मंत्री का नाम सुनते ही बिदक गए रालोद नेता, गाड़ी हटाने की छोटी बात ने उजागर कर दी दिलों के अंदर धधक रही सुलगती आग
- ‘द एक्स इंडिया’ के लिए प्रधान संपादक अमित सैनी की रिपोर्ट
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर शहर के सर्कुलर रोड स्थित जाट इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के नेताओं ने ऐसा तमाशा किया कि सब देखते रह गए। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम खत्म होने पर उनकी गाड़ी निकलनी थी, लेकिन रालोद नेता अशोक बालियान की गाड़ी गेट पर अड़ी रही। शिक्षकों ने हटाने को कहा तो जवाब में गालियां और धक्कामुक्की मिली।
शिक्षकों का खुला आरोप
प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि मंत्री की गाड़ी निकालने के लिए कई बार अनुरोध किया। रालोद नेताओं ने कपिल देव अग्रवाल का नाम सुनते ही गंदी गालियां बकीं। उन्होंने कहा कि यह कॉलेज की गरिमा पर हमला है। शिक्षक भड़क गए और मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
मुजफ्फरनगर का जौली रोड: 7 किमी में 57 गड़ढें! हादसों का बढ़ रहा खतरा, कब जागेगा PWD?
रालोद का बचाव, लेकिन वीडियो ने पकड़ा झूठ!
अशोक बालियान ने सफाई दी कि ड्राइवर चाय पीने गया था। फोन पर बुलाया तो गाड़ी हटा ली। उन्होंने गाली देने के आरोप को झूठा बताया।
जिला अध्यक्ष संदीप मलिक ने कहा कि बालियान हमारे भाई हैं, ऐसा कुछ नहीं हुआ। लेकिन वायरल वीडियो में धक्कामुक्की और गालियां साफ सुनाई दे रही हैं।

गठबंधन की दरारें
बीजेपी-रालोद गठबंधन सतह पर मजबूत दिखता है, लेकिन अंदरखाने तकरार साफ झलक रही है। कपिल देव अग्रवाल 2013 दंगों के आरोपी रहे हैं और रालोद जाट वोटबैंक पर दावा ठोकती है।
मार्च 2025 में रालोद नेता अनिल कुमार और अग्रवाल के बीच प्रोटोकॉल विवाद हो चुका है। यह घटना गठबंधन की कमजोर कड़ी उजागर करती है।
राजनीतिक आग में घी
रालोद जाट बाहुल्य क्षेत्र में बीजेपी को टक्कर देती रही है। कपिल देव को गाली देना सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि राजनीतिक हमला लगता है।





