Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में RLD नेताओं और शिक्षकों में सड़क पर महाभारत, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को गाली पर भड़के, खूब हुई धक्का-मुक्की, Video

मुजफ्फरनगर में RLD नेताओं और शिक्षकों में सड़क पर महाभारत, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को गाली पर भड़के, खूब हुई धक्का-मुक्की, Video

Muzaffarnagar Jat College Clash: RLD Abuses Minister
Facebook
Twitter
WhatsApp

गठबंधन की चाशनी में छिपी कड़वाहट एक बार फिर आई बाहर, मंत्री का नाम सुनते ही बिदक गए रालोद नेता, गाड़ी हटाने की छोटी बात ने उजागर कर दी दिलों के अंदर धधक रही सुलगती आग


 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर शहर के सर्कुलर रोड स्थित जाट इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के नेताओं ने ऐसा तमाशा किया कि सब देखते रह गए। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम खत्म होने पर उनकी गाड़ी निकलनी थी, लेकिन रालोद नेता अशोक बालियान की गाड़ी गेट पर अड़ी रही। शिक्षकों ने हटाने को कहा तो जवाब में गालियां और धक्कामुक्की मिली।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The x India (@thexindia)

शिक्षकों का खुला आरोप

प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि मंत्री की गाड़ी निकालने के लिए कई बार अनुरोध किया। रालोद नेताओं ने कपिल देव अग्रवाल का नाम सुनते ही गंदी गालियां बकीं। उन्होंने कहा कि यह कॉलेज की गरिमा पर हमला है। शिक्षक भड़क गए और मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

मुजफ्फरनगर का जौली रोड: 7 किमी में 57 गड़ढें! हादसों का बढ़ रहा खतरा, कब जागेगा PWD?

रालोद का बचाव, लेकिन वीडियो ने पकड़ा झूठ!

अशोक बालियान ने सफाई दी कि ड्राइवर चाय पीने गया था। फोन पर बुलाया तो गाड़ी हटा ली। उन्होंने गाली देने के आरोप को झूठा बताया।

जिला अध्यक्ष संदीप मलिक ने कहा कि बालियान हमारे भाई हैं, ऐसा कुछ नहीं हुआ। लेकिन वायरल वीडियो में धक्कामुक्की और गालियां साफ सुनाई दे रही हैं।

Muzaffarnagar Jat College Clash: RLD Abuses Minister

गठबंधन की दरारें

बीजेपी-रालोद गठबंधन सतह पर मजबूत दिखता है, लेकिन अंदरखाने तकरार साफ झलक रही है। कपिल देव अग्रवाल 2013 दंगों के आरोपी रहे हैं और रालोद जाट वोटबैंक पर दावा ठोकती है।

मार्च 2025 में रालोद नेता अनिल कुमार और अग्रवाल के बीच प्रोटोकॉल विवाद हो चुका है। यह घटना गठबंधन की कमजोर कड़ी उजागर करती है।

MP इमरान मसूद के पुतला दहन के दौरान पुलिस से झड़प! हिंदू मजदूर किसान समिति की चेतावनी, ‘माफी न मांगी तो सर पर जूता’

राजनीतिक आग में घी

रालोद जाट बाहुल्य क्षेत्र में बीजेपी को टक्कर देती रही है। कपिल देव को गाली देना सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि राजनीतिक हमला लगता है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें