रात के सन्नाटे में गोलियों की गूंज! नई मंडी में 15 हजार का गैंगस्टर भोपा रोड पर पैर में गोली खाकर गिरा, 10 हजार का हिस्ट्रीशीटर जंगल में लहूलुहान, तो नगर कोतवाली में फरार गौकश प्लॉटिंग में पुलिस पर तमंचा तानकर खुद घायल हो गया! तीनों बदमाश पुलिस की जवाबी फायरिंग में पस्त!
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बीती शनिवार की रात अपराधियों के लिए काली साबित हुई। नई मंडी पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर खूंखार बदमाशों को घायल कर गिरफ्तार किया। वहीं कोतवाली नगर पुलिस ने फरार गौकश को प्लॉटिंग में धर-दबोचा। तीनों आरोपी पुलिस पर फायरिंग करने के बाद जवाबी गोलीबारी में घायल हुए। एसएसपी संजय कुमार वर्मा की जीरो टॉलरेंस नीति ने अपराधियों में खौफ पैदा कर दिया।

नई मंडी पुलिस की मुठभेड़-1
15 हजार का गैंगस्टर घायल
नई मंडी पुलिस जौली रोड राजवाहे पर चेकिंग कर रही थी। एक सटीक सूचना मिली कि एक शातिर आरोपी बड़ी वारदात की फिराक में भोपा रोड पर घूम रहा है। पुलिस टीम क्रिकेट क्लब से आगे ट्यूबवेल के पास पहुंची और आरोपी को घेराबंदी की गई।
पुलिस पर झौंका फायर
उसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। टीम बाल-बाल बची। चेतावनी दी गई, लेकिन आरोपी नहीं माना। आत्मरक्षा में पुलिस ने सूक्ष्म फायरिंग की। गोली पैर में लगी और नसीम उर्फ रफीक उर्फ काला पुत्र मंगता, निवासी: मंसूरपुर निवासी, हाल निवासी: न्याजूपुरा घायल होकर गिर पड़ा।
हथियार हुए बरामद
उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस, दो खोखा और 520 रुपये नगद बरामद हुए। वह गैंगस्टर एक्ट में वांछित था। एसएसपी ने 15 हजार का इनाम घोषित किया था। उसके खिलाफ 23 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गौवध, चोरी, हत्या का प्रयास और गैंगस्टर शामिल हैं। घायल नसीम को अस्पताल भर्ती कराया गया।
नई मंडी पुलिस की मुठभेड़-2
10 हजार का हिस्ट्रीशीटर लहूलुहान
उसी रात भगीरथ चौक पर चेकिंग के दौरान बिना नंबर स्प्लेंडर पर सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर यू-टर्न लेकर भागा। सहावली कट से जंगल की ओर दौड़ा। मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिरी। आरोपी ने तमंचा निकालकर पुलिस पर फायरिंग की। टीम बाल-बाल बची। चेतावनी दी, लेकिन उसने फिर गोली चलाई। जवाबी फायरिंग में निक्की पुत्र विजयपाल, निवासी: मंसूरपुर घायल हो गया।

16 मुकदमें दर्ज
कब्जे से स्प्लेंडर और 315 बोर तमंचा (एक जिंदा, एक खोखा कारतूस) बरामद हुए। थाना मंसूरपुर का हिस्ट्रीशीटर, 16 मुकदमों का आरोपी। गौवध, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट में वांछित। एसएसपी ने 10 हजार का इनाम रखा था। घायल निक्की अस्पताल में।
मुजफ्फरनगर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का जोश! सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर हजारों ने लगाई एकता की दौड़!
नगर कोतवाली पुलिस मुठभेड़-3
प्लॉटिंग में छिपा था गौकश
कोतवाली नगर पुलिस ने 17 अक्टूबर के गौकशी मामले में फरार मुन्ना उर्फ मुरसलीन पुत्र लियाकत अली, निवासी: चरथावल) को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। पूछताछ में काली नदी पुल के पास प्लॉटिंग का पता बताया।
पुलिस पर फायरिंग
टीम वहां पहुंची तो मुन्ना ने हाथ छुड़ाकर भागने की कोशिश की। छिपे तमंचे से पुलिस पर फायरिंग की। चेतावनी दी, लेकिन उसने फिर गोली चलाई। जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। कब्जे से 315 बोर तमंचा (एक खोखा, दो जिंदा कारतूस) और गौकशी उपकरण—गुटका लकड़ी, चापड़, दो छुरी, कुल्हाड़ी, कपड़ा बरामद हुए। चार मुकदमे—पशु क्रूरता, गौवध, आर्म्स एक्ट।
वरिष्ठों की कमान और जांबाज टीम
तीनों मुठभेड़ें अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन और आईजी सहारनपुर रेंज के निर्देशन में हुईं। एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, CO नई मंडी राजू कुमार साव, एएसपी सिद्धार्थ मिश्रा, प्रभारी बृजेश शर्मा (नई मंडी), बबलू सिंह (कोतवाली) की अगुवाई में हुईं।
जानिए किस मुठभेड़ में कौन रहा शामिल
नई मंडी टीम (नसीम):
बृजेश शर्मा, राहुल कुमार, समय सिंह, आकाश कुमार, सुशील, पुष्पेंद्र सिंह, राहुल अत्री, कुलदीप, हिमांशु, अतुल यादव, आशीष कुमार।
नई मंडी टीम (निक्की):
बृजेश शर्मा, सन्दीप सिंह धारीवाल, रोहताश सिंह, रोहित कुमार, मुनेश कुमार, नरेश कुमार।
कोतवाली टीम (मुन्ना):
बबलू कुमार वर्मा, अनिल कुमार, विक्रान्त कुमार, पवन कुमार, मुनेन्द्र सिंह, सैनी सिंह, रहीस आजम।
अपराध पर पुलिस की दहाड़
ये मुठभेड़ें गौकशी, चोरी और गैंगस्टर गिरोहों पर पुलिस की सख्ती का संदेश हैं। तीनों आरोपी घायल होकर अस्पताल में हैं। विधिक कार्रवाई जारी हैं। एसएसपी ने कहा कि “अपराधी जहां छिपें, पुलिस उन्हें ढूंढकर कानून के हवाले करेगी।”
 




