Home » Blog » चीन ने फ्रांस आदि देशों के लिए वीजा-मुक्त यात्रा 2026 तक बढ़ाई, स्वीडन को भी शामिल; CIIE में जॉर्जिया PM सहित विदेशी नेता शामिल

चीन ने फ्रांस आदि देशों के लिए वीजा-मुक्त यात्रा 2026 तक बढ़ाई, स्वीडन को भी शामिल; CIIE में जॉर्जिया PM सहित विदेशी नेता शामिल

Facebook
Twitter
WhatsApp

बीजिंग. चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि चीन ने फ्रांस सहित कई देशों के लिए एकतरफा वीजा-मुक्त नीति को 31 दिसंबर 2026 तक बढ़ा दिया है। साथ ही, 10 नवंबर 2025 से 31 दिसंबर 2026 तक स्वीडन के नागरिकों को भी वीजा-मुक्त प्रवेश की सुविधा दी जाएगी। यह कदम पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए है।

योगी सरकार की माटीकला क्रांति: 2025-26 में ₹4.20 करोड़ बिक्री, 27.7% उछाल; निःशुल्क मिट्टी से कारीगरों को नई जिंदगी

माओ निंग ने कहा, “चीन और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता से साबित हुआ कि बातचीत ही समस्याओं का हल है। धमकी और दबाव काम नहीं करते।” उन्होंने अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट के रेयर अर्थ निर्यात पर अतिरिक्त टैरिफ की धमकी पर कहा कि चीन अपनी नीति पर कायम है। बुसान में ट्रंप-शी बैठक की सहमति को लागू करने पर जोर दिया।

अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप: मजार-ए-शरीफ के पास 7 मौतें, 100+ घायल, UN ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया

अन्य घोषणाएं:

  • स्पेन के राजा फिलिप VI 10-13 नवंबर को चीन की राजकीय यात्रा पर आएंगे।
  • 8वां चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो (CIIE) 5-10 नवंबर शांगहाई में होगा। जॉर्जिया PM इराकली कोबाखिद्जे, सर्बिया PM डुरो मैकुट, नाइजीरिया प्रतिनिधि सभा अध्यक्ष ताजुद्दीन अब्बास और स्लोवेनिया नेशनल काउंसिल अध्यक्ष मार्को लोट्रिक शामिल होंगे।
ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें