मुजफ्फरनगर का शुक्रताल घाट कार्तिक पूर्णिमा के स्नान मेले के लिए लाखों श्रद्धालुओं का केंद्र बन रहा है, जहां इस मेले की दिव्यता को कलंकित करने वाले अवैध शराब के कारोबार पर आबकारी विभाग ने कमर कसी हुई है। 4 नवंबर को विभाग ने खादर इलाके में ताबड़तोड़ दबिश दी। अवैध मदिरा के पारेषण और उपभोग पर रोक लगाने के लिए जंगल-पोखरों तक पैदल छापेमारी की गई।
खादर जंगल में दहशत का माहौल
शुक्रताल खादर और बिहारगढ़ जंगल में आबकारी टीम उतरी। घने जंगलों और गंगा के मैदानी इलाकों में सघन तलाशी ली गई। शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया। मंगलवार को एक बार फिर मेला क्षेत्र के आसपास खादर में छापा मारा गया। जंगल के बियाबान कोनों को खंगाला गया।
मुजफ्फरनगर में शीरा नीति 2025-26 को लेकर अहम बैठक! चीनी मिलों पर सख्त निगाह, अवैध शराब पर लगाम!
जागरूकता और भ्रमण का अभियान
आबकारी विभाग ने लोगों को जागरूक किया। अवैध शराब के खतरे बताए गए। विभाग की टीमें भ्रमणशील रहीं। मेले में लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यह जरूरी था। स्थानीयों ने कहा कि को लेकर आबकारी विभाग की सक्रियता और छापेमार कार्रवाई ने इस बार शराब माफियाओं की कमर तोड़कर रख दी है।

प्रशासन की सख्ती का नेतृत्व
यह कार्रवाई यूपी के प्रयागराज आबकारी आयुक्त और अपर मुख्य सचिव के निर्देशों पर हुई। जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा और एसएसपी संजय कुमार वर्मा के सुपरविजन में आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कमान संभाली। मेला शांतिपूर्ण बनाने के लिए कमर कसी गई।
माफियाओं में दहशत
छापों से शराब माफिया डर गए। खादर के जंगल, जो स्मगलिंग का हब हैं, अब प्रशासन के रडार पर हैं। बिहार जैसे राज्यों में शराबबंदी सख्त है, लेकिन यूपी के खादर इलाके चुनौतीपूर्ण हैं। माफिया फरार हो जाते हैं, लेकिन अब निगरानी बढ़ी है।

मेले की दिव्यता बरकरार
कार्तिक पूर्णिमा मेला आस्था का प्रतीक है। स्नान, आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच अवैध शराब का साया नहीं पड़ने दिया गया। जागरूकता से लोग खुद सतर्क हो रहे। यह अभियान न केवल मेला सुरक्षित रखेगा, बल्कि क्षेत्रीय अपराध पर लगाम लगाएगा।
अवैध शराब का काला इतिहास
शुक्रतीर्थ का गंगा खादर इलाका अवैध कच्ची शराब के लिए कुख्यात रहा है। गन्ने के खेतों और झाड़ियों में छिपे कारखाने रात-दिन चलते रहे हैं। हापुड़ में हाल ही में कार्तिक पूर्णिमा से पहले 800 किलो लहन जब्त हुआ, जहां माफिया फरार हो गए। मुजफ्फरनगर में 2024 में 535 कार्टन अवैध शराब पकड़ी गई, जो बिहार चुनावों के लिए स्मगल हो रही थी।





