Home » Blog » फिलीपींस में तूफान ‘कलमेगी’ का कहर: 114 से अधिक मौतें, 127 लापता, राष्ट्रपति मार्कोस ने नेशनल इमरजेंसी घोषित की

फिलीपींस में तूफान ‘कलमेगी’ का कहर: 114 से अधिक मौतें, 127 लापता, राष्ट्रपति मार्कोस ने नेशनल इमरजेंसी घोषित की

Facebook
Twitter
WhatsApp

नई दिल्ली. फिलीपींस में तूफान ‘कलमेगी’ (स्थानीय नाम तिनो) ने भयंकर तबाही मचाई है। राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने इसे तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया। नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल (NDRRMC) के अनुसार, तूफान में कम से कम 114 लोग मारे गए हैं, जबकि 127 लापता हैं। मुख्य रूप से सेबू प्रांत प्रभावित हुआ, जहां भारी बाढ़ ने घरों को बहा दिया।

मुजफ्फरनगरः शुक्रतीर्थ गंगा स्नान मेले से लौटते वक्त भैंसा-बग्गी की खतरनाक दौड़, रोडवेज बस से टक्कर में भैंसे की मौत, VIDEO

तूफान ने 5,00,000 परिवारों और 1.9 करोड़ लोगों को प्रभावित किया। सेबू में 70 से अधिक मौतें हुईं, जहां बाढ़ ने कारों को बहा दिया और लोग छतों पर फंस गए। मार्कोस ने कहा, “कलमेगी ने सेबू को तबाह कर दिया। NDRRMC के सुझाव पर हम इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करते हैं।” उवान तूफान (Fung-Wong) भी मंडरा रहा है, जो माइंडनाओ पूर्वी तट पर पहुंच सकता है।

मुजफ्फरनगर: पूर्व विधायक शाहनवाज का बेटा अब्दुल आहद गिरफ्तार, पिता को ‘कनेक्ट’ रखने की कोशिश में फंसा, पढ़िए पूरा मामला

यह फिलीपींस का 20वां तूफान इस वर्ष है। सेबू अभी सितंबर के 6.9 तीव्रता के भूकंप से उबर रहा था, जिसमें सैकड़ों मौतें हुईं। रेस्क्यू कार्य जारी है, लेकिन बाढ़ और भूस्खलन से चुनौतियां बढ़ी हैं।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web