Home » खेल-कूद » प्लेयर ऑफ द मैच अक्षर पटेल ने निचले क्रम पर जताई नाराजगी: ‘6-7 मेरा पसंदीदा नहीं’, लेकिन टीम के लिए 21* और 2 विकेट

प्लेयर ऑफ द मैच अक्षर पटेल ने निचले क्रम पर जताई नाराजगी: ‘6-7 मेरा पसंदीदा नहीं’, लेकिन टीम के लिए 21* और 2 विकेट

Facebook
Twitter
WhatsApp

क्वींसलैंड. भारत की ऑस्ट्रेलिया पर 48 रन की जीत में ऑलराउंडर अक्षर पटेल हीरो रहे। 11 गेंदों पर नाबाद 21 (1 चौका, 1 छक्का) और 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार लेते हुए अक्षर ने बल्लेबाजी क्रम पर निराशा जताई, “मुझे 6 या 7 नंबर पसंद नहीं। लेकिन टीम की जरूरत के मुताबिक खेलता हूं। यही बल्लेबाज की ताकत है।”

IND vs AUS 4th T20: स्पिनर्स का जलवा, सुंदर के 3 विकेट; भारत ने 48 रन से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई

अक्षर नंबर 8 पर उतरे। उन्होंने कहा, “निचले क्रम में आने से पिच समझने का मौका मिला। साथियों से बात की। पिच धीमी थी, अप्रत्याशित उछाल।” गेंदबाजी पर बोले, “प्लान के मुताबिक। मिडिल स्टंप, गुड लेंथ। जरूरत पड़ी तो फुल लेंथ। विकेट-टू-विकेट सबसे अहम।”

मुजफ्फरनगरः शुक्रतीर्थ गंगा स्नान मेले से लौटते वक्त भैंसा-बग्गी की खतरनाक दौड़, रोडवेज बस से टक्कर में भैंसे की मौत, VIDEO

भारत ने 167/8 बनाए (गिल 46, अभिषेक 28, दुबे 22)। ऑस्ट्रेलिया 119 पर सिमटी। स्पिनर्स: सुंदर 3/3 (1.2 ओवर), अक्षर 2, चक्रवर्ती 1। सीरीज 2-1 भारत के पक्ष में। अंतिम मैच शनिवार को।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web