Home » Blog » मुजफ्फरनगर नुमाइश मेला: अव्यवस्था पर शिवसेना का विरोध, ध्वनि प्रदूषण और अवैध वसूली पर प्रशासन से शिकायत, अवधि बढ़ाने पर धरना की चेतावनी

मुजफ्फरनगर नुमाइश मेला: अव्यवस्था पर शिवसेना का विरोध, ध्वनि प्रदूषण और अवैध वसूली पर प्रशासन से शिकायत, अवधि बढ़ाने पर धरना की चेतावनी

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर.  नुमाइश मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर (नुमाइश मेला) की अव्यवस्थाओं पर शिवसेना ने प्रशासन पर निशाना साधा है। जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा की अगुवाई में जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में पदाधिकारियों ने मेले की कमियों—असुरक्षित ढांचे, अव्यवस्थित पार्किंग, अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण, अवैध वसूली—को लेकर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कई बार शिकायतें भेजने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

बिहार चुनाव: लखीसराय में डिप्टी CM विजय सिन्हा के काफिले पर हमला, RJD MLC अजय कुमार सिंह से तीखी नोकझोंक

सिखेड़ा ने कहा, “मेला 7 नवंबर को समाप्त होना था, लेकिन इसे बढ़ाने की योजना है। हम इसका कड़ा विरोध करेंगे। देर रात लाउडस्पीकर से आवासीय क्षेत्रों में परेशानी हो रही है। पास के स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, जहां जनवरी में परीक्षाएं हैं।” पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि अवधि बढ़ी तो शांतिपूर्ण प्रदर्शन होगा।

IND vs AUS 4th T20: स्पिनर्स का जलवा, सुंदर के 3 विकेट; भारत ने 48 रन से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई

बैठक में जिला प्रभारी आनंद प्रकाश गोयल, देवेंद्र चौहान, सूरज शेट्टी, विनीत कुमार, भुवन मिश्रा, चेतन देव विश्वकर्मा, अरुण कुमार, श्यामवीर, अमित कुमार, शुभम वाल्मीकि, दिनेश कुमार, बलिंदर सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web