Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर: GRAP-3 लागू होते ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ताबड़तोड़ कार्रवाई! बिल्डिंग मटेरियल और कोल्हू उद्योगों पर नोटिस

मुजफ्फरनगर: GRAP-3 लागू होते ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ताबड़तोड़ कार्रवाई! बिल्डिंग मटेरियल और कोल्हू उद्योगों पर नोटिस

Muzaffarnagar GRAP-4 Raids on Polluting Industries
Facebook
Twitter
WhatsApp

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दिल्ली से महज 120 किलोमीटर दूर होने के बावजूद प्रदूषण का खतरा बढ़ गया है। 11 नवंबर को CAQM ने GRAP-3 लागू किया, जिसके तहत स्थानीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PCB) ने तुरंत सक्रियता दिखाई। GRAP-3 में निर्माण, उद्योग और वाहनों पर सख्त प्रतिबंध हैं, क्योंकि AQI 300 से ऊपर पहुंच गया। बोर्ड ने मंगलवार-बुधवार को कई उद्योगों पर छापे मारे।

Muzaffarnagar GRAP-3 Raids on Polluting Industries

बिल्डिंग मटेरियल पर धूल का कहर

मंगलवार को PCB टीम ने शहर से सटे खांजापुर में ओम साई राम बिल्डिंग मटेरियल, भोपा रोड पर श्यामा जी ट्रेडर्स और काली नदी पुल के पास गजराज बिल्डिंग मटेरियल पर जांच की। इन जगहों पर खुले में मटेरियल डंप होने से धूल उड़ रही थी, जो वायु प्रदूषण को बढ़ावा दे रही थी।

DM ने फोन पर SDM को लगाई लताड़! मकान गिरने के मुआवजे में देरी पर फटकार, ‘देखकर बताता हूं’ कहने पर भड़के

जनरेटर से ध्वनि और वायु प्रदूषण

उसी दिन भोपा रोड पर रविता सेंडर्स, तिरुपति सेंडर्स और दमिनी हेल्थ फूड्स पर छापेमारी हुई। यहां जनरेटर नियमों के विरुद्ध चल रहे थे, जो ध्वनि और वायु प्रदूषण फैला रहे थे। सभी इकाइयों को नोटिस जारी कर बंद करने का आदेश दिया गया।

Muzaffarnagar GRAP-3 Raids on Polluting Industries

कोल्हू उद्योगों पर बुधवार की कार्रवाई

बुधवार को बिजनौर रोड पर वलीपुरा के सोनू पुत्र रहमाली), मुझेड़ा के फूल मियां पुत्र अनवर) और शाहने रजा पुत्र मोहम्मद मुस्लिम के कोल्हूओं पर छापा पड़ा। यहां नियमों का उल्लंघन हो रहा था, जो वायु प्रदूषण का कारण बन रहा था। सभी को नोटिस दिए गए।

 

दलित प्रधान ने DM को सौंपी लेखपाल की फोन रिकॉर्डिंग! बंजर भूमि पर दबंगों के अवैध कब्जे की शिकायत

 

प्रदूषण पर लगाम

PCB के सहायक इंजीनियर कुंवर संतोष ने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। GRAP-3 में निर्माण बंद, BS-III वाहन बंदी शामिल हैं।

Muzaffarnagar GRAP-3 Raids on Polluting Industries

स्थानीय प्रभाव और चुनौतियां

मुजफ्फरनगर में बिल्डिंग मटेरियल और कोल्हू उद्योग प्रमुख हैं। GRAP-3 से सैकड़ों मजदूर प्रभावित हो सकते हैं। 2025 में CAQM ने NCR में 1006 इलेक्ट्रिक बसें बढ़ाईं, लेकिन स्थानीय स्तर पर धूल नियंत्रण जरूरी है। PCB ने जागरूकता अभियान चलाया। ग्रामीण इलाकों में कोल्हू से प्रदूषण बढ़ रहा है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web