Home » Blog » 0MKI और Rafale का शक्ति प्रदर्शन; दुबई एयरशो में SKAT-तेजस की तैनाती

0MKI और Rafale का शक्ति प्रदर्शन; दुबई एयरशो में SKAT-तेजस की तैनाती

Facebook
Twitter
WhatsApp

नई दिल्ली.  भारतीय वायु सेना (IAF) और फ्रांसीसी वायु एवं अंतरिक्ष बल (FASF) के बीच द्विपक्षीय अभ्यास ‘गरुड़ 25’ का 8वां संस्करण 16 से 27 नवंबर तक फ्रांस के मोंट-डे-मार्सन एयर बेस पर शुरू हो गया। IAF की टुकड़ी 10 नवंबर को फ्रांस पहुंची। अभ्यास का उद्देश्य ऑपरेशनल तालमेल बढ़ाना, रणनीति सुधारना और अंतर-संचालन क्षमता मजबूत करना है।

बिहार चुनाव: अतरी से जीते रोमित कुमार बोले—जनता ने नीतीश के विकास पर ऐतिहासिक जनादेश दिया, जंगलराज नकारा

अभ्यास की मुख्य विशेषताएं:

  • IAF संपत्ति: Su-30MKI लड़ाकू विमान, C-17 Globemaster III परिवहन विमान, IL-78 हवा-से-हवा ईंधन भरने वाला टैंकर।
  • FASF संपत्ति: Rafale जेट विमान।
  • गतिविधियां: कृत्रिम युद्ध वातावरण में ज्वाइंट ट्रेनिंग, मिशन प्लानिंग, कौशल प्रदर्शन।

IAF ने एक्स पर पोस्ट किया, “Su-30MKI और Rafale एक साथ उड़ान भरेंगे। यह रक्षा सहयोग को मजबूत करेगा।”

बिहार चुनाव हार के बाद लालू परिवार में कलह: रोहिणी आचार्य ने परिवार और राजद से किनारा, तेजस्वी के करीबियों पर गंभीर आरोप

दुबई एयरशो 2025:

  • 17-21 नवंबर तक अल मकतूम एयरबेस।
  • IAF की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम (SKAT) और तेजस लड़ाकू विमान भाग लेंगे।
  • 1,500+ प्रदर्शक, 490 प्रतिनिधिमंडल, 200+ विमान।
  • अन्य टीमें: सऊदी हॉक्स, रशियन नाइट्स, UAE अल फुरसान।

यह तैनाती भारत की बढ़ती रक्षा-कूटनीति को दर्शाती है। गरुड़ सीरीज 2003 से चली आ रही है, जो भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी का प्रतीक है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें