घर में घुसकर रिश्तेदार बन ठगी का नया तरीका, जहां महिलाओं को झांसे में लेकर जेवर लूटने वाला मास्टरमाइंड पुलिस के हत्थे चढ़ा
मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली पुलिस ने एक शातिर ठग गिरोह को धर दबोचा। हरियाणा के कैथल जिले के रहने वाले राजेश पुत्र कुलवंत और उसके साथी जयभगवान को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने गऊशाला मोहल्ला में ताराचंद वर्मा के घर में घुसकर सोने की दो अंगूठियां लूट ली थीं।
‘दूर के रिश्तेदार’ का झांसा
दो दिन पहले आरोपी ताराचंद के घर पहुंचे। उन्होंने खुद को दूर का रिश्तेदार बताया। कहा कि बहन की शादी है, अंगूठी का डिजाइन देखना है। ताराचंद की पत्नी झांसे में आ गईं। आरोपियों ने दो सोने की अंगूठियां लीं और फरार हो गए।
आबकारी चौकी इंचार्ज की मुस्तैदी
मामले की शिकायत मिलते ही आबकारी पुलिस चौकी इंचार्ज मोहित कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों से पूछताछ की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। टीम ने करीब 100 CCTV कैमरों की फुटेज चेक की। इससे आरोपियों तक पहुंच बन गई।

राजेश का आपराधिक रिकॉर्ड
राजेश एक शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ कुल 25 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से 24 हरियाणा में हैं। वह कई बार जेल जा चुका है। पूछताछ में राजेश ने कबूल किया कि उसका यही पैटर्न है, “रिश्तेदार बनकर घर में घुसना और महिलाओं को निशाना बनाना।”
मुजफ्फरनगर में लेखपाल की करतूत! ग़रीब के घर पर चला दिया बुल्डोजर, DM ने दिए जांच के आदेश
साथी जयभगवान की भूमिका
जयभगवान राजेश का मुख्य साथी है। दोनों ने मिलकर यह वारदात की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।
पुलिस की मेहनत रंग लाई
इंचार्ज मोहित कुमार की टीम ने दिन-रात एक करके सुराग जुटाए। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान हुई। पुलिस ने कहा कि ऐसे ठगों पर नजर रखी जा रही है।
महिलाओं को सतर्क रहने की अपील
पुलिस ने महिलाओं से अपील की कि अजनबी रिश्तेदारों पर भरोसा न करें। जेवर दिखाने से पहले सावधानी बरतें।
मुजफ्फरनगर में लेखपाल की करतूत! ग़रीब के घर पर चला दिया बुल्डोजर, DM ने दिए जांच के आदेश





