बीजिंग. चीन ने लगातार 11वें साल दुनिया के सबसे बड़े कूरियर बाजार का ताज अपने पास रखा है। मंगलवार को जारी ‘वर्ष 2025 वैश्विक कूरियर विकास रिपोर्ट’ के अनुसार, चीन अब हर महीने औसतन 10 अरब से ज्यादा पार्सल हैंडल कर रहा है।
रिपोर्ट बताती है कि 2024 में दुनिया भर में कुल 267.9 अरब पार्सल डिलीवर किए गए, जो पिछले साल से 17.49% ज्यादा है। इस सेक्टर की कुल कमाई 4603.7 अरब युआन रही, जिसमें 14.05% की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
एशिया-प्रशांत क्षेत्र ने बाजार पर अपना दबदबा कायम रखा। यहां 210 अरब से ज्यादा पार्सल डिलीवर हुए, जो वैश्विक कुल का 78.9% है। इस क्षेत्र की कमाई वैश्विक आय का करीब 40% रही। इसमें भी चीन सबसे आगे रहा – 175.08 अरब पार्सल (21.5% की ग्रोथ) और 1403.35 अरब युआन राजस्व (13.8% की बढ़ोतरी) के साथ।
उत्तरी अमेरिका ने वैश्विक पार्सल का 9.6% और राजस्व का 38.1% हिस्सा लिया, जो वहां हाई-वैल्यू सर्विसेज की ताकत दिखाता है। यूरोप का हिस्सा क्रमशः 8.1% और 17.1% रहा। मध्य पूर्व, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका अभी छोटे बाजार हैं, लेकिन तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स के कारण इन इलाकों में जबरदस्त ग्रोथ की संभावना है।
रिपोर्ट का अनुमान है कि 2025 में वैश्विक पार्सल वॉल्यूम 300 अरब यूनिट और कुल राजस्व 5000 अरब युआन को पार कर जाएगा। वैश्विक कूरियर इंडस्ट्री इस वक्त बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है – नए खिलाड़ी आ रहे हैं और बिजनेस की सीमाएं धुंधली हो रही हैं।





