Home » Blog » म्यांमार साइबर ठगी के चंगुल से 125 और भारतीय स्वदेश लौटे: थाईलैंड से IAF स्पेशल फ्लाइट ने पहुंचाया

म्यांमार साइबर ठगी के चंगुल से 125 और भारतीय स्वदेश लौटे: थाईलैंड से IAF स्पेशल फ्लाइट ने पहुंचाया

Facebook
Twitter
WhatsApp

बैंकॉक. म्यांमार के कुख्यात साइबर ठगी केंद्रों से फरार हुए 125 भारतीय नागरिकों को बुधवार को इंडियन एयरफोर्स का विशेष विमान थाईलैंड के माई सोत से स्वदेश लेकर पहुंचा। ये लोग म्यावाडी के घोटाला केंद्रों से भागकर थाईलैंड पहुंचे थे।

बिहार में नीतीश कुमार बने एनडीए विधायक दल के नेता: 20 नवंबर को गांधी मैदान में लेंगे सीएम शपथ

भारतीय दूतावास, बैंकॉक ने बताया कि थाई अधिकारियों ने इन लोगों पर जुर्माना लगाया और कई सामान जब्त किए। इसके बावजूद भारत सरकार ने अब कुल 1500 से ज्यादा भारतीयों को इन ठगी केंद्रों से सुरक्षित निकाल लिया है।

मंगलवार को ही 11 महिलाओं सहित 269 भारतीयों को भी दो IAF स्पेशल फ्लाइट्स से माई सोत से स्वदेश लाया गया था। पिछले सप्ताह 197 और भारतीयों को वापस लाया गया था।

भारतीय दूतावास ने एक्स पर चेतावनी जारी करते हुए कहा, “विदेश में नौकरी के लालच में आने से पहले विदेशी नियोक्ता, भर्ती एजेंट और कंपनी का बैकग्राउंड जरूर चेक करें। थाईलैंड में भारतीय पासपोर्ट धारकों को वीजा-फ्री एंट्री सिर्फ टूरिज्म और शॉर्ट बिजनेस विजिट के लिए है – इसका रोजगार के लिए दुरुपयोग न करें।”

हिमांशु नांदल बने राष्ट्रीय पैरा तैराकी के सर्वश्रेष्ठ तैराक: तीन गोल्ड के साथ रचा इतिहास

दूतावास ने थाई सरकार, टाक प्रांत प्रशासन और स्थानीय एजेंसियों का आभार जताया जिन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन में पूरा सहयोग दिया। थाई प्रधानमंत्री अनुतिन चर्नविराकुल ने खुद माई सोत का दौरा कर ऑपरेशन की निगरानी की थी।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें