Home » Blog » एलन मस्क ने किया खुलासा: पार्टनर शिवॉन जिलिस आधी भारतीय, बेटे का मिडल नेम ‘शेखर’ चंद्रशेखर के सम्मान में

एलन मस्क ने किया खुलासा: पार्टनर शिवॉन जिलिस आधी भारतीय, बेटे का मिडल नेम ‘शेखर’ चंद्रशेखर के सम्मान में

Facebook
Twitter
WhatsApp

नई दिल्ली. टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के पॉडकास्ट ‘पीपल बाय WTF’ में अपनी पार्टनर शिवॉन जिलिस के भारतीय मूल का खुलासा किया। मस्क ने बताया कि शिवॉन आधी भारतीय हैं और उनके एक बेटे का मिडल नेम ‘शेखर’ है, जो नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी खगोल भौतिकी वैज्ञानिक सुब्रह्मण्यन चंद्रशेखर के सम्मान में रखा गया।

मुजफ्फरनगर: SSP संजय कुमार वर्मा ने कोर्ट पैरोकारों को दिए सख्त निर्देश, ऑपरेशन कन्विक्शन में प्रभावी पैरवी पर जोर

मस्क ने पॉडकास्ट में कहा, “मुझे नहीं पता कि आप जानते हैं या नहीं, लेकिन मेरी पार्टनर शिवॉन आधी भारतीय हैं। उनके साथ मेरे एक बेटे का मिडल नेम ‘शेखर’ है, जो चंद्रशेखर के नाम पर है।” कामथ ने आश्चर्य जताते हुए पूछा कि क्या शिवॉन कभी भारत में रहीं, तो मस्क ने स्पष्ट किया, “नहीं, उनका भारत से पैतृक संबंध है। उन्हें बचपन में ही गोद ले लिया गया था। उनके पिता शायद किसी यूनिवर्सिटी में एक्सचेंज स्टूडेंट थे। वे कनाडा में पली-बढ़ीं।”

शिवॉन जिलिस का भारतीय कनेक्शन और करियर

शिवॉन जिलिस का भारत से संबंध उनकी मां के पंजाबी मूल से है। कनाडा में जन्मीं शिवॉन को बचपन में ही गोद ले लिया गया। उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और दर्शनशास्त्र में डिग्री ली। मस्क की कंपनियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली शिवॉन न्यूरालिंक में ऑपरेशंस एंड स्पेशल प्रोजेक्ट्स की डायरेक्टर हैं। वे ओपनएआई और टेस्ला से भी जुड़ी रहीं। फोर्ब्स की 30 अंडर 30 (2015) और लिंक्डइन की 35 अंडर 35 लिस्ट में उन्हें जगह मिल चुकी है।

मस्क और शिवॉन के चार बच्चे हैं: जुड़वां स्ट्राइडर और एज्योर, बेटी आर्काडिया, और बेटा सेल्डन लाइकुर्गस। ‘शेखर’ नाम चंद्रशेखर (1983 में फिजिक्स नोबेल) के सम्मान में रखा गया, जिन्होंने तारों की संरचना और विकास पर क्रांतिकारी काम किया।

नैनीताल में क्रिसमस-न्यू ईयर का धमाका: एडवांस बुकिंग फुल, डीजे नाइट बिल्कुल फ्री!

पॉडकास्ट में भारत पर मस्क की राय

पॉडकास्ट में मस्क ने भारत के योग्यता वाले लोगों की तारीफ की। उन्होंने कहा, “अमेरिका को भारतीय टैलेंट से भारी फायदा हुआ है, लेकिन अब यह बदल रहा लगता है।” कामथ ने ‘ब्रेन ड्रेन’ का जिक्र किया, तो मस्क ने सहमति जताई कि भारत के टैलेंट ने अमेरिका को मजबूत बनाया।

यह खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां यूजर्स ने मस्क की पार्टनर के भारतीय कनेक्शन पर मीम्स और डिबेट्स शुरू कर दिए। मस्क ने पॉडकास्ट में AI के भविष्य पर भी बात की, कहा कि काम करना ‘शौक’ जैसा हो जाएगा।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें