Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में SIR का महाअभियान 78.73% पूरा! DM उमेश मिश्रा बोले, ‘एक भी पात्र मतदाता न छूटे’, मीडिया-पार्टियों से अपील!

मुजफ्फरनगर में SIR का महाअभियान 78.73% पूरा! DM उमेश मिश्रा बोले, ‘एक भी पात्र मतदाता न छूटे’, मीडिया-पार्टियों से अपील!

Facebook
Twitter
WhatsApp

SIR का 78.73% काम पूरा, बाकी 21% पर अल्टीमेटम, केवल 6 दिन बचे!


मुजफ्फरनगर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने प्रेस वार्ता में ऐलान किया कि 78.73% काम हो चुका है। खतौली विधानसभा 82.65% के साथ टॉप पर, जबकि बुढ़ाना 82.60%, मीरापुर 81.20%, जबकि मुजफ्फरनगर शहर सबसे पीछे 67.93% पर है।

DM का दो टूक ऐलान

DM उमेश मिश्रा ने कहा, “एक भी पात्र मतदाता नामावली से बाहर नहीं रहेगा। मृतक, डुप्लीकेट, शिफ्टेड नाम हटेंगे, जिनकी एक अलग से सूची तैयार होंगी। लिस्ट 100% त्रुटिरहित होगी।” हर घर तक BLO पहुंचेंगे। गणना प्रपत्र भरवाना अनिवार्य है।

यहां बनाए गए हेल्प डेस्क

– नगर पालिका

– नगर पंचायत

– खंड विकास कार्यालय

– तहसील

– कलेक्ट्रेट 


हर जगह हेल्प डेस्क और कैंप। फॉर्म भरिए, फोटो अपडेट कराइज कराइए, नाम जुड़वाइए या कटवाइए – सब फ्री!

राजनीतिक दलों की सेना

सभी पार्टियों ने हर बूथ पर BLO एजेंट (BLA) तैनात किए हैं। भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस, रालोद सब एकजुट हैं। DM ने कहा, “ये लोकतंत्र का महायज्ञ है, सबका सहयोग चाहिए।”

मीडिया से सीधी अपील

DM ने मीडिया से भी सहयोग की अपील की और कहा कि “आप हमारी आवाज हैं। हर घर तक मैसेज पहुंचाएं। मृतक, डुप्लीकेट, बाहर गए लोगों के नाम कटवाएं। एक गलत वोटर भी न रहे, एक पात्र भी न छूटे।”

जनता को चेतावनी-कॉल

DM ने जनता से बोला कि “अगर आपके मोहल्ले में कोई व्यक्ति मर चुका है, डुप्लीकेट नाम है या कोई बाहर चला गया, तुरंत BLO को बताएं।”

अंत में चेताया कि “2027 का चुनाव इन लिस्टों से लड़ेगा। अभी चूक की तो पछताओगे!”

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें