उत्तर प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के पूर्वानुमान को देखते हुए बेसिक शिक्षा निदेशक लखनऊ ने बड़ा आदेश जारी किया है।
प्रदेश के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, राजकीय और अन्य बोर्डों के कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल 29 दिसंबर 2025 से पहली जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे।
मौसम विभाग की चेतावनी पर एक्शन
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद यह कदम उठाया गया है। ठंड और कोहरे से बच्चों की सेहत को खतरा, स्कूल बसों और आने-जाने में दुर्घटना का डर है। निदेशक ने सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सख्ती से अनुपालन के निर्देश दिए।

सभी प्रकार के स्कूल शामिल
आदेश सभी प्रकार के स्कूलों पर ये लागू होता है।वोसरकारी, प्राइवेट, बोर्डिंग, मदरसा बोर्ड सब की छुट्टी कर दी गई है।
कक्षा एक से 12 तक के किसी भी प्रकार के स्कूलों को खोलने के लिए कोई छूट नहीं दी गई है।
DM, मुख्य विकास अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक, संयुक्त निदेशक, DIOS सबको सूचित करते हुए आदेश ज़ारी किए गए हैं।

अभिभावकों की राहत, बच्चों की मौज
अभिभावक बोले कि “ठंड में सुबह स्कूल भेजना मुश्किल था, अब इस आदेश से राहत मिली है।” बच्चे खुश है कि नए साल की छुट्टियां बढ़ गईं है! लेकिन पढ़ाई का नुकसान न हो, इसके लिए ऑनलाइन क्लास या होमवर्क की तैयारी की सलाह दी गई है।
सख्त अनुपालन का हुक्म
निदेशक ने चेतावनी दी है कि उल्लंघन बर्दाश्त नहीं है। सभी DIOS और BSA को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ठंड कम होने पर फिर स्कूल खुलेंगे। प्रदेश में सर्दी का कहर जारी है, यह फैसला बच्चों की सुरक्षा के लिए जरूरी माना जा रहा है।




