Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर: यति नरसिंहानंद गिरी ने फिर उगला ज़हर! कहा, “मुस्लिमों से हिंदूओं को ख़तरा, तालिबान और ISIS जैसे गिरोह बनाओ और बड़े हथियार रखों”

मुजफ्फरनगर: यति नरसिंहानंद गिरी ने फिर उगला ज़हर! कहा, “मुस्लिमों से हिंदूओं को ख़तरा, तालिबान और ISIS जैसे गिरोह बनाओ और बड़े हथियार रखों”

Muzaffarnagar Yati Narsimhanand Controversial Speech
Facebook
Twitter
WhatsApp

हरिद्वार जाते वक्त मुजफ्फरनगर में यति नरसिंहानंद गिरी का भाषण बना विवादों का केंद्र, हिंदूओं से आतंकवादी संगठनों जैसा गिरोह बनाने और मुस्लिमों से बदला लेने की अपील ने सनसनी मचाई, क्या यह सांप्रदायिक तनाव को भड़काने की कोशिश है?


 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने रविवार को एक बार फिर मुस्लिमों के खिलाफ जमकर ज़हर उगला। हरिद्वार जाते वक्त बॉर्डर से लौटाए गए यति नरसिंहानंद गिरी ने मुजफ्फरनगर में जो भाषण दिया, वह सांप्रदायिक सद्भाव के लिए खुला खतरा है।

गुप्ता रेसोर्ट में अचानक मिले मंच पर उन्होंने हिंदुओं से सीधे-सीधे कहा कि “तालिबान और ISIS जैसे संगठन/गिरोह बनाओ, बड़े-बड़े हथियार रखो, मुस्लिमों से बदला लो, उनका टोटल बहिष्कार करो।”

उन्होंने कहा कि “बजरंग दल जैसी “चमचागिरी” वाली संस्थाएं नहीं, बल्कि आतंकवादी तर्ज पर संगठन खड़े करो] ताकि पुलिस भी हाथ न लगा सके।”

 

ALSO READ THIS :  मुजफ्फरनगर: प्रेम विवाह के बाद शाहीन-सोहैल को धमकी, SSP कार्यालय में सुरक्षा की गुहार

 

मुस्लिमों की नकल करने की सलाह

उन्होंने हिंदुओं को मुस्लिमों की नकल करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि “उनकी (मुस्लिम) तरह ज्यादा बच्चे पैदा करो, उनकी तरह हथियार जमा करो।” कहा कि परिवार पैसों से नहीं, बल्कि भाई-भतीजों और हथियारों से बड़ा होता है।

“अगर आपके पास बड़े हथियार हैं तो पुलिस तुम्हें छू भी नहीं पाएगी।” :यति नरसिंहानंद गिरी

 

वीडियो में देखिए यति नरसिंहानंद गिरी ने क्या कुछ कहा?

ALSO READ THIS :  'जयचंदों से सावधान हो जाओ', तेज प्रताप यादव की तेजस्वी यादव को नसीहत

‘हर हिंदू की अंटी में बंदूक-रिवॉल्वर हो’

यति नरसिंहानंद गिरी ने खुलेआम आह्वान किया कि “हर हिंदू की अंटी में बंदूक-रिवॉल्वर होनी चाहिए। सरकार तुम्हारी है, व्यापारी के बेटों को तीन-तीन हथियार होने चाहिए। अगर सरकार लाइसेंस नहीं देती तो बिना लाइसेंस का हथियार रखो, वरना मुसलमान तुम्हें छोड़ेंगे नहीं।”

उन्होंने गाड़ी और ज़मीन खरीदने की बजाय हथियार खरीदने की सलाह दी और कहा कि “गाड़ी दस साल चलती है, हथियार पीढ़ियों तक चलता है।”

 

Muzaffarnagar Yati Narsimhanand Controversial Speech

 

मुस्लिमों का टोटल बहिष्कार और बदला

उन्होंने कहा कि “मुस्लिमों का छोटी से बड़ी हर बात में बहिष्कार करो। वो जितने ताकतवर होंगे, उतना ही तुम्हें खत्म करेंगे।”

उन्होंने हिंदुओं में ‘गद्दारों’ का भी जिक्र किया जो मुस्लिमों के साथ लग जाते हैं। कहा कि हिंदू परिवार छोटे-कमजोर हो गए तो मुस्लिमों ने हर काम अपने हाथ में ले लिया।

ALSO READ THIS :  मुजफ्फरनगर में प्रदूषण ने पकड़ी जबरदस्त स्पीड, हर घंटे बढ़ रहा खतरा, 290 पर पहुंचा ज़िले का AQI

बीजेपी पर हमला

यति ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा। कहा कि “जब मोदी सरकार UGC ला सकती है तो तुम्हारे खिलाफ भी कोई दूसरा कानून ला सकती है।” उन्होंने कहा कि एक दूसरे के हाथ पकड़ लो और अपने गिरोह बनाओ।

 

Muzaffarnagar Yati Narsimhanand Controversial Speech

 

सपा के कुत्तों पर भी लाइसेंस!

समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा, “सपा के कुत्तों के पास भी लाइसेंस है, फिर तुम अपनी सरकार से हथियार क्यों नहीं मांगते?”

ALSO READ THIS :  बिहार चुनाव 2025: नीतीश कुमार फिर सीएम? अमित शाह, गडकरी और ललन सिंह के बयानों ने बढ़ाई सस्पेंस की लहर

‘अगर एक को कुछ हुआ तो बदला लेकर रहेंगे’

उन्होंने अंत में धमकी भरा आह्वान किया, “अगर एक को कुछ हुआ तो बदला लेकर रहेंगे, बिल्कुल नहीं छोड़ेंगे।” उन्होंने कहा कि “परिवार बड़ा करो, लेकिन परिवार पैसे से नहीं, बल्कि भाई-भतीजों, बेटों और हथियारों से बड़ा होता है। अगर परिवार और हथियार नहीं बढ़ाओं तो मुसलमान तुम्हें छोड़ेगा नहीं।”

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web
ALSO READ THIS :  कर्नाटक में महिलाओं को मासिक धर्म अवकाश की मंजूरी, हर महीने एक पेड लीव, सरकारी-निजी क्षेत्रों में लागू

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें