Home » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर: नए साल के जश्न पर कॉकटेल नहीं, ऑवररेटिंग का ऑवरडोज, सामने आया पोल खोलता वीडियो

मुजफ्फरनगर: नए साल के जश्न पर कॉकटेल नहीं, ऑवररेटिंग का ऑवरडोज, सामने आया पोल खोलता वीडियो

khatauli model shop
Facebook
Twitter
WhatsApp

अमित सैनी

मुजफ्फरनगर से ‘द एक्स इंडिया’ के लिए


नए साल के मौके पर मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में शराब की दुकान पर ओवररेटिंग का मामला सामने आया है। खतौली नहर के पास स्थित एक मॉडल शॉप पर सेल्समैन ने बीयर की बोतल पर 10 रुपये अतिरिक्त चार्ज किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

बीयर पर अतिरिक्त चार्ज

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि 130 रुपये वाली ट्यूबर बीयर की बोतल पर सेल्समैन ने 10 रुपये का अतिरिक्त चार्ज किया. ग्राहक ने जब इसका विरोध किया तो सेल्समैन ने बहस करते हुए इसे सही ठहराया. यह घटना तब सामने आई जब ग्राहक और उनके दोस्तों ने कुल 12 बोतलें खरीदीं और हर बोतल पर अतिरिक्त 10 रुपये का चार्ज लिया गया.

khatauli model shop
खतौली गंगनहर मॉडल शॉप पर बैठा सैल्समैन

सेल्समैन का व्यवहार और प्रशासन की नाकामी

 

ग्राहक के विरोध के बावजूद सेल्समैन ने किसी भी प्रकार की माफी या सुधार देने से इनकार कर दिया. इस ओवररेटिंग के कारण 130 रुपये की बीयर 140 रुपये में बेची जा रही थी. यह घटना प्रशासन और आबकारी विभाग के दावों की सच्चाई को उजागर करती है, क्योंकि लाख कोशिशों के बावजूद शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग की घटनाएं जारी हैं.

वीडियो से खुली सच्चाई

 

सामने आए वीडियो ने यह साबित कर दिया कि ओवररेटिंग पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद यह समस्या थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रशासन और आबकारी विभाग के दावों की पोल खोलते हुए यह वीडियो एक बड़ी चेतावनी है जो यह दिखाता है कि सख्त कदमों के बावजूद कुछ दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

thexindia
Author: thexindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें