Home » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर: रोडवेज बस की टक्कर से मजदूर की मौत, चालक फरार

मुजफ्फरनगर: रोडवेज बस की टक्कर से मजदूर की मौत, चालक फरार

mzn accident
Facebook
Twitter
WhatsApp

अमित सैनी

मुजफ्फरनगर से ‘द एक्स इंडिया’ के लिए


उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब भोपा रोड रेलवे ओवरब्रिज पार कर रही एक रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे मजदूर को टक्कर मार दी.

 

यह घटना श्रीराम समोसे वाले के पास हुई, जहां बस की टक्कर के बाद मजदूर बस के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद रोडवेज बस समेत चालक मौके से फरार हो गया.

mzn accident
हादसे के बाद मौके पर जाम की स्थिति पैदा हो गई

मजदूर की पहचान अब तक अधूरी

पुलिस के मुताबिक, मृतक मजदूर की पहचान नहीं हो पाई है. उसकी जेब से शराब और एक आधार कार्ड मिला है. आधार कार्ड के अनुसार, मजदूर सिखेड़ा थाना क्षेत्र के धंधेड़ा गांव का निवासी हो सकता है. हालांकि, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है.

 

नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश बघेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बस और चालक की पहचान की जा सके.

 

इलाके में गुस्सा

घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है. लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण और सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन की लापरवाही अक्सर हादसों की वजह बनती है.

 

पुलिस की जांच जारी

पुलिस ने बताया कि फरार बस चालक की तलाश की जा रही है. मामले में दोषी पाए जाने पर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

thexindia
Author: thexindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें