Home » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में जानलेवा ओवरस्पीड का मामला, डिवाइडर से टकराकर कार के परखच्चे उड़े

मुजफ्फरनगर में जानलेवा ओवरस्पीड का मामला, डिवाइडर से टकराकर कार के परखच्चे उड़े

mzn accident
Facebook
Twitter
WhatsApp

अमित सैनी

मुजफ्फरनगर से ‘द एक्स इंडिया’ के लिए


उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के प्रकाश चौक पर एक लग्ज़री सियाज कार डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और डिवाइडर के लोहे के हिस्से टूटकर बिखर गए.

 

एयरबैग ने बचाई जान

जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त कार में केवल चालक मौजूद था. पंचशील कॉलोनी निवासी पारस जैन कार चला रहे थे. रफ्तार के बावजूद कार के एयरबैग खुलने से उनकी जान बच गई. उन्हें हल्की चोटें आईं और तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

mzn accident
हादसे में कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है

कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त

हादसे में कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. लोगों ने बताया कि रफ्तार इतनी तेज थी कि कार डिवाइडर से टकराते ही बेकाबू हो गई और लोहे के कई हिस्से टूटकर चूर-चूर हो गए.

mzn accident
कार की टक्कर लगने से डिवाइडर की लोहे की ग्रिल भी पूरी तरह से टूट गई

पुलिस ने कार को कब्जे में लिया

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया. सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और कार मालिक को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

बड़ा हादसा टला

गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त कार के सामने कोई राहगीर नहीं था. वरना यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था. स्थानीय लोग इस क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की मांग कर रहे हैं.

यह हादसा शहर में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन की कमी को उजागर करता है. प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.

thexindia
Author: thexindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें