शिवहर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के शिवहर में चुनावी रैली में महागठबंधन को ‘महाठगबंधन’ बताते हुए कहा कि इसमें न नेता है, न नीति और न ही सीटों का बंटवारा स्पष्ट है। उन्होंने दावा किया कि 14 नवंबर को तीसरे चरण के मतदान में राहुल गांधी और लालू प्रसाद की पार्टियों का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
शाह ने कहा कि NDA की पांच पार्टियां ‘पांडवों की तरह’ एकजुट हैं और सभी 243 सीटें जीतेंगी।शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, “मोदी जी का अपमान करते-करते राहुल ने छठ मइया का अपमान किया।
जनता ने पहले भी जवाब दिया, इस बार सीतामढ़ी की जनता याद रखेगी।” उन्होंने NDA के संकल्प-पत्र के वादे दोहराए: सीतामढ़ी में सीता माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या तक वंदे भारत ट्रेन शुरू होगी, किसान सम्मान निधि 6,000 से बढ़ाकर 9,000 रुपये सालाना, पटना, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय बनेंगे।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने 10 साल में बिहार को 2.8 लाख करोड़ दिए, मोदी सरकार ने 18.7 लाख करोड़। नीतीश और मोदी ने जीविका दीदियों के खाते में 10,000 रुपये डाले, RJD चुनाव आयोग से वापस लेने की मांग कर रहा है—कोई छीन नहीं पाएगा।” शाह ने बिहार में फिर से NDA सरकार की गारंटी दी।
 




