Home » राजकाज » अमित शाह का महागठबंधन पर तीखा हमला: ‘न नेता, न नीति’, 14 नवंबर को सूपड़ा साफ; बिहार में NDA की 243 सीटें जीतेंगी

अमित शाह का महागठबंधन पर तीखा हमला: ‘न नेता, न नीति’, 14 नवंबर को सूपड़ा साफ; बिहार में NDA की 243 सीटें जीतेंगी

Facebook
Twitter
WhatsApp

शिवहर.  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के शिवहर में चुनावी रैली में महागठबंधन को ‘महाठगबंधन’ बताते हुए कहा कि इसमें न नेता है, न नीति और न ही सीटों का बंटवारा स्पष्ट है। उन्होंने दावा किया कि 14 नवंबर को तीसरे चरण के मतदान में राहुल गांधी और लालू प्रसाद की पार्टियों का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप: मजार-ए-शरीफ के पास 7 मौतें, 100+ घायल, UN ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया

शाह ने कहा कि NDA की पांच पार्टियां ‘पांडवों की तरह’ एकजुट हैं और सभी 243 सीटें जीतेंगी।शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, “मोदी जी का अपमान करते-करते राहुल ने छठ मइया का अपमान किया।

जनता ने पहले भी जवाब दिया, इस बार सीतामढ़ी की जनता याद रखेगी।” उन्होंने NDA के संकल्प-पत्र के वादे दोहराए: सीतामढ़ी में सीता माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या तक वंदे भारत ट्रेन शुरू होगी, किसान सम्मान निधि 6,000 से बढ़ाकर 9,000 रुपये सालाना, पटना, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय बनेंगे।

ESTIC 2025: PM मोदी ने लॉन्च किया 1 लाख करोड़ का RDI फंड, भारत अब ‘टेक्नोलॉजी ट्रांसफॉर्मेशन का लीडर’

उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने 10 साल में बिहार को 2.8 लाख करोड़ दिए, मोदी सरकार ने 18.7 लाख करोड़। नीतीश और मोदी ने जीविका दीदियों के खाते में 10,000 रुपये डाले, RJD चुनाव आयोग से वापस लेने की मांग कर रहा है—कोई छीन नहीं पाएगा।” शाह ने बिहार में फिर से NDA सरकार की गारंटी दी।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें