Home » खेल-कूद » एशेज में स्टोक्स का धमाका: 5 विकेट से रचा 43 साल पुराना इतिहास, ऑस्ट्रेलिया 123/9 पर सिमटा

एशेज में स्टोक्स का धमाका: 5 विकेट से रचा 43 साल पुराना इतिहास, ऑस्ट्रेलिया 123/9 पर सिमटा

Facebook
Twitter
WhatsApp

पर्थ. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का आगाज पर्थ स्टेडियम में धमाकेदार रहा। पहले दिन 19 विकेट गिरे – जो 1909 के बाद एशेज टेस्ट का रिकॉर्ड है – और इंग्लैंड को शुरुआती झटके के बाद कप्तान बेन स्टोक्स की घातक गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को 123/9 पर रोक दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए, लेकिन स्टोक्स ने सिर्फ 6 रन की पारी खेली।

पीएम मोदी ने की काशी संसद खेल प्रतियोगिता की तारीफ: “युवाओं को मिल रहा नया मंच”

ऑस्ट्रेलिया के जवाब में स्टोक्स ने 6 ओवर (1 मेडन) में 23 रन देकर 5 विकेट झटक लिए, जिसमें ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन और एलेक्स कैरी जैसे अहम बल्लेबाज शामिल थे। इससे ऑस्ट्रेलिया 49 रन से पीछे रह गया। स्टार्क ने इंग्लैंड को 7/58 से ध्वस्त किया था।

यह स्टोक्स का एशेज में तीसरा 5 विकेट हॉल है, लेकिन बतौर कप्तान पहली बार। वे 43 साल बाद एशेज में 5 विकेट लेने वाले पहले इंग्लैंड कप्तान बने – इससे पहले बॉब विलिस ने 1982 में ब्रिस्बेन में यह कमाल किया था। अन्य इंग्लैंड कप्तानों में फ्रेडी ब्राउन (1951, मेलबर्न), गेबी एलेन (1936, ब्रिस्बेन), जॉनी डगलस (1912, मेलबर्न) और स्टेनली जैक्सन (1905, नॉटिंघम) शामिल हैं।

दुबई एयरशो 2025 में तेजस जेट क्रैश: पायलट की दर्दनाक मौत, वायुसेना ने गठित की जांच समिति

स्टोक्स एशेज में शतक और 5 विकेट लेने वाले तीसरे कप्तान भी बने – जैक्सन और मोंटी नोबल के बाद। 2013 से एशेज खेल रहे स्टोक्स का यह 25वां टेस्ट है, जिसमें 46 विकेट और 1,568 रन (4 शतक, 8 अर्धशतक) हैं।दूसरे दिन इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पिच पर वापसी की पूरी संभावना बाकी है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web
ALSO READ THIS :  ओलंपिक ई-स्पोर्ट्स गेम्स पर IOC-सऊदी अरब की साझेदारी समाप्त: 2027 तक का 12 साल पुराना समझौता रद्द, नया मॉडल तैयार

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें