Home » गुनाह » बागपत में 5 करोड़ की ठगी का खुलासा: श्रेयस तलपड़े, आलोक नाथ समेत 22 पर मुकदमा, 500 निवेशक प्रभावित

बागपत में 5 करोड़ की ठगी का खुलासा: श्रेयस तलपड़े, आलोक नाथ समेत 22 पर मुकदमा, 500 निवेशक प्रभावित

Facebook
Twitter
WhatsApp

बागपत. जिले में एक बड़ा निवेश घोटाला सामने आया है, जहां ‘द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी’ के नाम पर 500 से अधिक लोगों को ठग लिया गया। पांच साल में निवेश राशि दोगुनी करने के लालच में लोगों ने करीब 5 करोड़ रुपये जमा किए, लेकिन एक साल से रिटर्न न मिलने पर निवेशकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसमें बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ समेत 22 लोगों को नामजद किया गया है।

भारत में जूनियर हॉकी विश्व कप से पाकिस्तान का नाम वापस: सुरक्षा चिंताओं के बीच PHF का फैसला, ग्रुप बी प्रभावित

मामला मीतली गांव निवासी निवेशक बबली की शिकायत पर दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि बिजनौर के एक युवक ने—जो स्वयं सहायता समूह और सोसाइटी से जुड़ा था—उनके गांव में आकर निवेश का लालच दिया। युवक ने दावा किया कि सोसाइटी में पैसा लगाने पर 5 साल में रकम दोगुनी हो जाएगी। बबली ने अन्य निवेशकों के साथ मिलकर 5 करोड़ रुपये जमा किए, लेकिन अब न तो ब्याज मिल रहा है और न मूलधन।

पुलिस ने कोतवाली बागपत में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (3) (धोखाधड़ी) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। आरोपी में श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ को ब्रांड एंबेसडर बताया गया है, जो विभिन्न कार्यक्रमों में सोसाइटी का प्रचार करते थे। सोसाइटी के एमडी समीर अग्रवाल और उनके पीए पंकज अग्रवाल दुबई भाग चुके हैं। शेष 18 आरोपी स्थानीय एजेंट हैं।

पुलिस जांच में पता चला कि सोसाइटी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में 35 से अधिक अनधिकृत शाखाएं खोलीं थीं। निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अभिनेताओं की तस्वीरें इस्तेमाल की गईं। एक निवेशक ने कहा, “हमने विश्वास किया क्योंकि प्रसिद्ध चेहरे जुड़े थे। अब सब कुछ लुट गया।”

यह घोटाला पहले से चले आ रहे कई मामलों का हिस्सा लगता है। मार्च 2025 में महोबा जिले में इसी सोसाइटी पर 15 लोगों पर 9 करोड़ की ठगी का केस दर्ज हुआ था। लखनऊ के गोमती नगर थाने में भी फरवरी में FIR दर्ज हुई, जहां तलपड़े और आलोक नाथ पर 9 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगा। सोनीपत (हरियाणा) में मल्टी-लेवल मार्केटिंग घोटाले में भी वे नामजद हैं।

आसियान समिट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे एस जयशंकर, पीएम मोदी वर्चुअली होंगे शामिल: विदेश मंत्रालय

सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 2025 में तलपड़े को गिरफ्तारी से अस्थायी संरक्षण दिया, लेकिन जांच जारी है। बागपत पुलिस ने सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एसपी अभिषेक सिंह ने कहा, “निवेशकों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की गई। सभी एजेंटों और फरार अधिकारियों को पकड़ने के लिए टीमें लगी हैं।”

निवेशक अब सामूहिक रूप से पुलिस और वित्त मंत्रालय से शिकायत करने की योजना बना रहे हैं। यह मामला सहकारी समितियों के नाम पर चलने वाले घोटालों की बढ़ती प्रवृत्ति को उजागर करता है, जहां प्रसिद्ध चेहरों का इस्तेमाल निवेशकों को लुभाने के लिए किया जाता है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें