Home » Blog » गाजा में शांति की नई सुबह: ट्रंप का ऐलान- ‘युद्ध अब खत्म’

गाजा में शांति की नई सुबह: ट्रंप का ऐलान- ‘युद्ध अब खत्म’

Facebook
Twitter
WhatsApp

न्यूयॉर्क.  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि गाजा में दो साल से चल रहा युद्ध अब समाप्त हो गया है। इस ऐलान के बाद वे मिस्र के लिए रवाना हो गए, जहां सोमवार को शर्म अल-शेख में गाजा शांति शिखर सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। यह सम्मेलन क्षेत्र में स्थायी शांति स्थापित करने के लिए बुलाया गया है।

ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में यह उनकी पहली बड़ी शांति पहल है। उन्होंने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और हमास पर दबाव डालकर 20 बिंदुओं का शांति समझौता तैयार करवाया। मिस्र, कतर और तुर्किये ने इस प्रक्रिया में मध्यस्थता की, जबकि अमेरिका की ओर से जेरेड कुशनर सहित कई अधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई।

मुजफ्फरनगर आबकारी का अवैध शराब के सौदागरों पर शिकंजा, POS चेकिंग से दुकानों की कड़ाई, ढाबों पर नजर

सम्मेलन से पहले ट्रंप इजराइल में रुकेंगे, जहां वे नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे और इजराइली संसद (नेसेट) को संबोधित करने की योजना है।

शुक्रवार को गाजा में संघर्षविराम लागू होने के बाद हमास ने बचे हुए इजराइली बंधकों को रिहा करने का वादा किया है, जिसे रेड क्रॉस की निगरानी में सोमवार तक पूरा होने की उम्मीद है।

यह संघर्ष 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ था, जब हमास ने गाजा से इजराइल पर हमला किया, जिसमें करीब 1,200 लोग मारे गए और 251 को बंधक बनाया गया।

‘स्वदेशी भारत’ की ओर कदम: तरुण चुघ ने दी आत्मनिर्भरता की प्रेरणा

जवाबी कार्रवाई में इजराइल के हमलों से गाजा में अब तक लगभग 67,000 फिलिस्तीनी मारे गए, जैसा कि गाजा अधिकारियों का दावा है।

ALSO READ THIS :  मुजफ्फरनगर: प्रदूषण कार्यालय में भाकियू कार्यकर्ताओं का हंगामा! ‘तू–तड़ाक’, गाली–गलौज और अभद्रता, दोनों पक्षों ने दी तहरीर

शिखर सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, फिलिस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, कतर और संयुक्त अरब अमीरात के नेता शामिल होंगे। भारत की ओर से कीर्ति वर्धन सिंह प्रतिनिधित्व करेंगे।

ट्रंप ने कहा, “यह पहली बार है जब इजराइल और गाजा दोनों में लोग शांति समझौते का जश्न मना रहे हैं।” मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलती ने भी इस समझौते पर भरोसा जताया और कहा कि अगले चरण में हमास को अपने हथियार डालने होंगे।

ट्रंप की योजना के तहत, एक शांति बोर्ड गाजा के पुनर्निर्माण और स्थिरीकरण की निगरानी करेगा, जिसकी अध्यक्षता स्वयं ट्रंप करेंगे। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, गाजा का 80 प्रतिशत हिस्सा इजराइली हमलों से नष्ट हो चुका है। इस पुनर्निर्माण का नेतृत्व ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर करेंगे।

समझौते के तहत हमास अब गाजा के शासन में हिस्सा नहीं लेगा। इसके बजाय, योग्य फिलिस्तीनी और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का एक समूह प्रशासन संभालेगा। ट्रंप ने कहा, “पहली प्राथमिकता लोगों की जरूरतों को पूरा करना है, और यह काम तुरंत शुरू होगा।”

कांग्रेस की मांग: RTI को करें मजबूत, BJP पर कानून कमजोर करने का गंभीर आरोप

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इजराइल ने गाजा में राहत सामग्री की अनुमति दे दी है, और भोजन, दवाइयां और तंबू लेकर ट्रक गाजा पहुंच रहे हैं।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें