Home » गुनाह » प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, प्रेमिका ने भी चाकू से रेत डाली खुद की गर्दन

प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, प्रेमिका ने भी चाकू से रेत डाली खुद की गर्दन

Hamirpur: Lover Beaten to Death by In-Laws, Girl Attempts Suicide
Facebook
Twitter
WhatsApp

प्यार का खूनी अंत, जहां परिवार का गुस्सा प्रेमी की जान ले लेता है और प्रेमिका खुद को भी खत्म करने की कोशिश करती है।


उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में एक प्रेम प्रसंग ने खूनी रूप ले लिया। बांदा जिले के जसपुरा गांव निवासी रवि उमाशंकर अपनी प्रेमिका मनीषा से मिलने उसके गांव परछछ पहुंचा। लेकिन किस्मत ने धोखा दिया।

मनीषा के चाचा पिंटू खेतों से लौटे और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इससे भड़ककर उन्होंने रवि पर हमला बोल दिया। 

 

Hamirpur: Lover Beaten to Death by In-Laws, Girl Attempts Suicide

चाकू का वार और आक्रोश

मारपीट से बचने के लिए घबरा गए रवि ने पिंटू के पेट पर चाकू से वार कर दिया। चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए और चीखने लगे। उनकी पुकार सुनकर अन्य परिजन दौड़े आए।

गुस्साए परिवार वालों ने लाठी-डंडों से रवि पर बेदर्दी हमला से कर दिया। लहूलुहान रवि ने मौके पर दम तोड़ दिया।

Hamirpur: Lover Beaten to Death by In-Laws, Girl Attempts Suicide

प्रेमिका का दर्दनाक कदम

रवि की मौत की खबर सुनते ही मनीषा टूट गई। उसने गुस्से और दुख में अपना गला चाकू से काट लिया। परिजनों ने तुरंत उसे बचाया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

 

मुजफ्फरनगर का जौली रोड: 7 किमी में 57 गड़ढें! हादसों का बढ़ रहा खतरा, कब जागेगा PWD?

पुलिस कार्रवाई?

घटना की सूचना मिलते ही मौदहा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घायल पिंटू को भी परिजनों की मदद से अस्पताल ले जाया गया। एसपी ने बताया कि प्रेमी की हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हो गई है। चाकू हमले के मामले में भी कार्रवाई होगी।

Hamirpur: Lover Beaten to Death by In-Laws, Girl Attempts Suicide

परिजनों का गुस्सा

परिजनों का कहना है कि रवि का अचानक आगमन और आपत्तिजनक स्थिति ने उन्हें भड़का दिया। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी घटनाओं में संवाद की कमी और सामाजिक दबाव प्रमुख कारण होते हैं। हमीरपुर जैसे ग्रामीण इलाकों में प्रेम प्रसंग अक्सर हिंसा का शिकार हो जाते हैं।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

 

मुजफ्फरनगर में हत्या से सनसनी! दिवाली पर हुआ था झगड़ा, सिर पर रॉड लगने से घायल पिंटू सैनी ने तोड़ा दम

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें