मुजफ्फरनगर से ‘द एक्स इंडिया’ के लिए अमित सैनी
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक बचपन की लव स्टोरी ने फिल्मी ड्रामे का रूप ले लिया। शहर के भोपा रोड पर शिवपुरी निवासी शिवम और दिल्ली के उत्तमनगर की उनकी प्रेमिका की लव स्टोरी उस वक्त चर्चा का विषय बन गई, जब प्रेमिका के भाइयों ने बीच सड़क पर उसे जबरन कार में खींचकर ले जाने की कोशिश की।

‘प्रेमी की बेबसी और हिम्मत’
चश्मदीदों के मुताबिक, शिवम अपनी प्रेमिका के साथ लव मैरिज कर घर लौट रहा था। तभी प्रेमिका के भाई कार लेकर वहां पहुंचे और उसे जबरन खींचकर कार में डाल लिया। शिवम ने अपनी प्रेमिका को बचाने के लिए उसके भाईयों से भिड़ गया, लेकिन वो उनका सामना नहीं कर पाया। जिसके बाद वो प्रेमिका की खातिर उसके भाईयों की कार के सामने लेट गया। इस दौरान शिवम की बहन भी मौके पर पहुंच गई और उसने भी इसका पुरजोर विरोध किया। लेकिन प्रेमिका के भाइयों ने उनकी एक न सुनी और कार लेकर भाग खड़े हो गए।

‘पुलिस का हस्तक्षेप’
घटना की सूचना मिलते ही नई मंडी कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो युवकों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। जिसकी जानकारी मिलने के बाद कार सवार अन्य लोग भी प्रेमिका समेत नई मंडी कोतवाली पहुंच गए। जहां पुलिस की जांच में युवती बालिग और मामला प्रेम प्रसंग का होने के बाद जरूरी कानूनी एवं कागजी कार्रवाई के बाद उसे परिजनों के सुपर्द कर दिया गया। जिसके बाद युवती को लेकर उसके भाई दिल्ली लौट गए।

‘शिवम का दर्द और प्रेम कहानी’
शिवम ने बताया कि ‘वह और उसकी प्रेमिका बचपन से एक-दूसरे से प्यार करते हैं। चार दिन पहले प्रेमिका उसके पास आई थी और दोनों ने लव मैरिज करने का फैसला किया। शिवम का आरोप है कि प्रेमिका के भाई दिल्ली से आए और उसे जबरन अपने साथ ले गए।’

‘प्रेम और पारिवारिक दबाव का टकराव’
ये घटना सोमवार दोपहर बाद की है, जो मुजफ्फरनगर में चर्चा का विषय बन गई है। स्थानीय लोग इसे प्रेम और पारिवारिक दबाव के बीच टकराव के रूप में देख रहे हैं। सामाजिक और पारिवारिक मान्यताओं के बीच प्यार की राह चुनने वाले युवाओं की चुनौतियां एक बार फिर सामने आई हैं। इस घटना ने यह सवाल भी उठाया है कि क्या प्रेम को पारिवारिक सहमति के बिना अपनाना इतना आसान है?
क्या कहती है पुलिस?
‘लड़की बालिग है और उसने लिखित में अपने परिजनों के साथ जाने की इच्छा जताई। इसके आधार पर उसे परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की जांच जारी है और कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।’ -दिनेश बघेल, नई मंडी कोतवाली प्रभारी