Home » Blog » जयशंकर मॉस्को में: पुतिन से मिले, रूसी डिप्टी पीएम के साथ दिसंबर समिट की तैयारियां पूरी कीं

जयशंकर मॉस्को में: पुतिन से मिले, रूसी डिप्टी पीएम के साथ दिसंबर समिट की तैयारियां पूरी कीं

Facebook
Twitter
WhatsApp

मॉस्को. विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने दो दिवसीय रूस दौरे पर मॉस्को में हैं। बुधवार को उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश और अभिवादन सौंपा। इसके बाद रूस के प्रथम उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव से विस्तृत चर्चा की।

बिहार में नीतीश कुमार बने एनडीए विधायक दल के नेता: 20 नवंबर को गांधी मैदान में लेंगे सीएम शपथ

दोनों नेताओं ने दिसंबर में नई दिल्ली में होने वाले 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की। जयशंकर ने एक्स पर लिखा, “आज सुबह मॉस्को में प्रथम उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव से मिलकर खुशी हुई। अगस्त 2025 में 26वें IRIGC-TEC की हमारी पिछली बैठक के बाद हुई प्रगति पर चर्चा की। आगामी भारत-रूस लीडर्स समिट की तैयारियों का जायजा लिया।”

राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात के बाद जयशंकर ने लिखा, “राष्ट्रपति पुतिन से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। पीएम मोदी का अभिवादन पहुंचाया। आगामी शिखर सम्मेलन की तैयारियों से अवगत कराया और क्षेत्रीय-वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। हमारे संबंधों को मजबूत करने के उनके दृष्टिकोण और मार्गदर्शन का मैं बहुत महत्व देता हूं।”

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने भी पुष्टि की है कि राष्ट्रपति पुतिन दिसंबर में भारत यात्रा पर आएंगे। यह उनकी दिसंबर 2021 के बाद पहली भारत यात्रा होगी। मंगलवार को ही पीएम मोदी ने मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति के करीबी सहयोगी निकोलाई पात्रुशेव से मुलाकात की थी और कहा था कि वे पुतिन की मेजबानी के लिए उत्सुक हैं।

मित्र शक्ति अभ्यास: ड्रोन, रोबोटिक म्यूल और हेली-स्लिदरिंग से दुश्मन को खोज रहे भारत-श्रीलंका के जवान आर्टिकल:

दोनों देशों के बीच यह वार्षिक शिखर सम्मेलन द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने का बड़ा मंच माना जाता है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें