Home » राजकाज » महागठबंधन का घोषणा पत्र NDA के 20 साल के धोखे को सुधारने का रास्ता: पवन खेड़ा

महागठबंधन का घोषणा पत्र NDA के 20 साल के धोखे को सुधारने का रास्ता: पवन खेड़ा

Facebook
Twitter
WhatsApp

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने NDA पर तीखा हमला बोला और कहा कि 20 साल में जनता को सिर्फ धोखा मिला। महागठबंधन का घोषणा पत्र इस धोखे को सुधारने का रास्ता होगा। खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी 29 अक्टूबर को बिहार आएंगे, उसके बाद प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के कई कार्यक्रम होंगे।

बिहार चुनाव: प्रशांत किशोर को EC का नोटिस, दो राज्यों में वोटर आईडी पर 3 दिन में स्पष्टीकरण मांगा

खेड़ा ने राहुल गांधी को ‘जननायक’ कहे जाने पर विवाद पर कहा, “कर्पूरी ठाकुर महान नेता हैं, उनसे कोई मुकाबला नहीं। भाजपा विवाद पैदा करती है, क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं। यह वैचारिक दिवालियापन दिखाता है।” केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के तेजस्वी यादव पर बयान पर खेड़ा ने कहा, “जो कह रहा है, वह खुद अपरिपक्व है।”

SIR अभियान पर खेड़ा ने कहा, “बिहार में EC की नियत पर शक था। सुप्रीम कोर्ट को बार-बार हस्तक्षेप करना पड़ा। डोर-टू-डोर कैंपेन नहीं हुआ, नए वोटर नहीं जोड़े गए, लेकिन 65 लाख वोट काटे गए। 2003 के SIR दिशा-निर्देश सार्वजनिक कर अमल करना चाहिए।”

किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में कदम: शिवराज सिंह चौहान ने लॉन्च किए 6 आधुनिक बीज प्रोसेसिंग प्लांट

महागठबंधन का घोषणा पत्र जल्द जारी होगा, जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। यह बिहार की तस्वीर बदलने वाला होगा।

[the ad_ id =”448″]

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें