Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर: गंगा स्नान के दौरान दो किशोरों की डूबने से मौत, तीन अन्य को बचाया

मिर्जापुर: गंगा स्नान के दौरान दो किशोरों की डूबने से मौत, तीन अन्य को बचाया

Mirzapur Ganga Drowning: Two Teens Dead, Rescue On
Facebook
Twitter
WhatsApp

पवित्र नदी की गोद में छिपी हैरानी की गहराई ने एक गांव को शोक में डुबो दिया, जहां बचाव की उम्मीद अब भी बाकी है


 

मिर्जापुर के विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के निफरा गांव स्थित गंगा घाट पर सोमवार दोपहर एक स्नान यात्रा त्रासदी में बदल गई। पांच युवक गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे, लेकिन अचानक गहरे पानी में फिसल गए। स्थानीय नाविकों की तत्परता से तीन को तो बचा लिया गया, लेकिन दो किशोरों की जान चली गई।

 

डूबने की शुरुआत

दोपहर करीब एक बजे निफरा गांव के पांचों युवक—ओम पांडेय (14), सोम पांडेय (12), शिवम शर्मा (12), अनुराग सरोज (15) और शिवम पांडेय (22)—गंगा स्नान के लिए घाट पर उतरे। नहाते समय पैर फिसलने से वे गहराई में चले गए। मौके पर मौजूद नाविकों ने सोम पांडेय, शिवम शर्मा और शिवम पांडेय को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन ओम और अनुराग को नहीं बचा सके।

चारा घोटाले के जांचकर्ता बिस्वास के खुलासे पर तेजस्वी का साथ: अब्दुल बारी सिद्दीकी बोले, लालू को जानबूझकर फंसाया गया

रेस्क्यू अभियान में देरी

हादसे की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते घाट पर पहुंचे। एसडीएम सदर गुलाब चंद्र, सीओ नगर विवेक जावला और थाना प्रभारी विंध्याचल वेद प्रकाश पांडेय पुलिस बल संग मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ टीम ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया।

Mirzapur Ganga Drowning: Two Teens Dead, Rescue On

अनुराग का शव बरामद

देर शाम तक चले अभियान में अनुराग सरोज (15 वर्ष, पुत्र मनोज) का शव बरामद हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। अनुराग के पिता मनोज ने बताया कि बेटा दोस्तों संग स्नान को गया था, लेकिन लौटा ही नहीं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

 

ओम पांडेय की तलाश

दूसरे किशोर ओम पांडेय (14 वर्ष, पुत्र दिनेश चंद्र पांडेय) का अभी तक पता नहीं चला। मंगलवार सुबह एसडीआरएफ और गोताखोर फिर से गोताखोरी कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि हरसंभव प्रयास जारी है, और परिजनों को सहायता दी जाएगी।

मुजफ्फरनगर: मोरना शुगर मिल विस्तार की मांग में किसानों का हंगामा, सांसद चंदन चौहान की गाड़ी रोकी; आश्वासन के बाद शांत हुआ प्रदर्शन

स्थानीय लोगों का आरोप

गांव वालों का कहना है कि घाट पर चेतावनी बोर्ड और गहराई के संकेतक नहीं हैं। तेज बहाव और अचानक गहराई ने हादसे को आमंत्रित किया। विंध्याचल क्षेत्र में गंगा घाटों पर स्नान के दौरान ऐसे हादसे बढ़ रहे हैं, खासकर मानसून के बाद।

 

प्रशासन की जांच

पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि गवाहों के बयान दर्ज हो रहे हैं। एसडीएम गुलाब चंद्र ने घाटों पर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने का ऐलान किया। यह घटना स्नान स्थलों पर सतर्कता की जरूरत पर जोर देती है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में कदम: शिवराज सिंह चौहान ने लॉन्च किए 6 आधुनिक बीज प्रोसेसिंग प्लांट

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें