Home » खेल-कूद » महिला क्रिकेट में क्रांति का श्रेय जय शाह को: BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास, ‘WPL, मैच फीस बराबरी, U-15 क्रिकेट’ की तारीफ

महिला क्रिकेट में क्रांति का श्रेय जय शाह को: BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास, ‘WPL, मैच फीस बराबरी, U-15 क्रिकेट’ की तारीफ

Facebook
Twitter
WhatsApp

नई दिल्ली.  BCCI के नए अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने भारतीय महिला क्रिकेट की सफलता और क्रांति का पूरा श्रेय पूर्व सचिव और मौजूदा ICC चेयरमैन जय शाह को दिया। उन्होंने कहा, “जय शाह ने महिला क्रिकेट को नई ऊंचाई दी। मैच फीस पुरुषों के बराबर की, WPL शुरू किया, अंडर-15 क्रिकेट लॉन्च किया।

पाक-अफगान शांति वार्ता का तीसरा दौर विफल, इस्तांबुल में कोई नतीजा नहीं; दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ा

ICC में महिला विश्व कप 2025 की इनाम राशि कई गुना बढ़ाई। यह न केवल भारत बल्कि वैश्विक महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक है।”

मन्हास ने महिला टीम को विश्व चैंपियन बनने पर बधाई दी और कहा, “यह क्रांति लाएगा। अब गली-मोहल्लों में लड़कियां क्रिकेट खेलती दिखेंगी।” BCCI अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी पर बोले, “यह विरासत है। हम महिला और पुरुष दोनों टीमों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”

‘द एसडी पब्लिक स्कूल’ का 8वां स्थापना दिवस ‘धरा: सृजन, विनाश और आशा की कथा’ के साथ आयोजित, टॉपर्स किए गए सम्मानित, VR लैब का उद्घाटन

उन्होंने DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली की प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सुधारों की सराहना की। मन्हास दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web