Home » Blog » मित्र शक्ति अभ्यास: ड्रोन, रोबोटिक म्यूल और हेली-स्लिदरिंग से दुश्मन को खोज रहे भारत-श्रीलंका के जवान आर्टिकल:

मित्र शक्ति अभ्यास: ड्रोन, रोबोटिक म्यूल और हेली-स्लिदरिंग से दुश्मन को खोज रहे भारत-श्रीलंका के जवान आर्टिकल:

Facebook
Twitter
WhatsApp

नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका की सेनाओं के बीच चल रहा संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मित्र शक्ति’ अब हाई-टेक और हाई-इंटेंसिटी मोड में पहुंच गया है। कर्नाटक के बेलगावी स्थित फॉरेन ट्रेनिंग नोड में दोनों देशों के जांबाज आधुनिक शहरी युद्ध की बारीकियां सीख रहे हैं।

भारत vs साउथ अफ्रीका: पहले टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका 93/7, भारत 124 रनों से आगे; जडेजा के 4 विकेट से पलटा मुकाबला

भारतीय सेना ने मंगलवार को जारी तस्वीरों और वीडियो में दिखाया कि कैसे जवान ड्रोन से रीयल-टाइम टोह ले रहे हैं, रोबोटिक म्यूल की मदद से बंद कमरों में छिपे दुश्मनों की तलाश कर रहे हैं और ऊंचाई पर मंडराते हेलीकॉप्टर से रस्सी के सहारे तेजी से नीचे उतर (स्लिदरिंग) रहे हैं। ऑल-टेरेन व्हीकल्स की मदद से खतरनाक रास्तों को पार करने का प्रशिक्षण भी जोरों पर है।

अभ्यास के प्रमुख गतिविधियां:

  • बैटल ऑब्स्टेकल कोर्स में दोनों देशों के सैनिकों ने धैर्य, फुर्ती और शारीरिक ताकत का शानदार प्रदर्शन किया।
  • शहरी युद्ध (FIBUA) पर विस्तृत व्याख्यान और प्रैक्टिकल ड्रिल।
  • ड्रोन से रीयल-टाइम रेकी, लाइट स्पेशलिस्ट व ऑल-टेरेन व्हीकल से तेज इंडक्शन।
  • रोबोटिक म्यूल से रूम-टू-रूम सर्च और क्लियरिंग।
  • हेलीकॉप्टर से स्लिदरिंग ऑपरेशन।
  • इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) की पहचान, डिफ्यूज और रूट क्लियरेंस ट्रेनिंग।

इससे पहले रविवार को जवानों ने जहरीले सांपों से निपटने, हाई-इंटेंसिटी फिटनेस ड्रिल, योग और मानसिक मजबूती की ट्रेनिंग ली थी। इन कठिन गतिविधियों ने दोनों सेनाओं के बीच तालमेल, अनुशासन और टीम भावना को और मजबूत किया है।

रूस ने UNSC में ट्रंप की गाजा शांति योजना को चुनौती दी: पुतिन-नेतन्याहू की फोन कॉल में गाजा, ईरान न्यूक्लियर और सीरिया पर चर्चा

‘मित्र शक्ति’ का यह संस्करण उभरती तकनीकों के उपयोग, जटिल शहरी अभियानों में संयुक्त कार्रवाई और अंतर-संचालन क्षमता बढ़ाने पर केंद्रित है। दोनों देशों के सैनिक एक-दूसरे से अनुभव साझा कर रहे हैं और आधुनिक युद्ध की चुनौतियों के लिए तैयार हो रहे हैं।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें