Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में पिंटू सैनी हत्याकांड: मृतक परिवार और भागीरथ सेना ने SSP कार्यालय पर प्रदर्शन, तेहरवीं तक गिरफ्तारी की चेतावनी

मुजफ्फरनगर में पिंटू सैनी हत्याकांड: मृतक परिवार और भागीरथ सेना ने SSP कार्यालय पर प्रदर्शन, तेहरवीं तक गिरफ्तारी की चेतावनी

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर.  रामलीला टिल्ला क्षेत्र में पिंटू सैनी की हत्या के मामले ने राजनीतिक उबाल पैदा कर दिया है। मंगलवार को मृतक के परिजनों ने भागीरथ सेना के साथ मिलकर SSP कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।

महिला विश्व कप जीत पर दक्षिण के सितारों का स्वागत: ‘1983 का पल लौट आया’, हर सपने देखने वाली लड़की की जीत—कमल हसन, चिरंजीवी, महेश बाबू

परिजनों का आरोप है कि पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर रही और आरोपी खुलेआम धमकी दे रहे हैं। भागीरथ सेना ने चेतावनी दी कि तेहरवीं से पहले गिरफ्तारी न हुई तो SSP कार्यालय पर ही मृतक की तेहरवीं मनाई जाएगी।

परिजनों ने SSP संजय वर्मा से मुलाकात की, जिन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बल तैनात रहे। भागीरथ सेना के संस्थापक सोनू सैनी ने कहा, “पुलिस आरोपी को बचाने में लगी है।

ESTIC 2025: PM मोदी ने लॉन्च किया 1 लाख करोड़ का RDI फंड, भारत अब ‘टेक्नोलॉजी ट्रांसफॉर्मेशन का लीडर’

हम न्याय के लिए लड़ेंगे।” राष्ट्रीय महासचिक सोनू मूछ ने कहा, “अगर तेहरवीं तक कार्रवाई न हुई, तो बड़ा आंदोलन होगा।”घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें