Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर: 6 चीनी मिलों पर एक साथ छापा, शीरा टैंकों से सैंपल जब्त, ANPR कैमरे भी चेक!

मुजफ्फरनगर: 6 चीनी मिलों पर एक साथ छापा, शीरा टैंकों से सैंपल जब्त, ANPR कैमरे भी चेक!

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर। प्रमुख सचिव आबकारी और आबकारी आयुक्त प्रयागराज के सख्त निर्देश पर 2 दिसंबर 2025 को मुजफ्फरनगर में बड़ा एक्शन हुआ। DM और SSP के आदेश पर उप गन्ना आयुक्त सहारनपुर और उप आबकारी आयुक्त ने टीम गठित की गई।

6 चीनी मिलों पर धावा

जिला आबकारी अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, सहायक आबकारी आयुक्त त्रिवेणी व टिकोला आसवनी ने पूरी फोर्स के साथ एक साथ छापेमारी की। 
रोहाना, खतौली, मंसूरपुर, खाईखेड़ी, टिकोला और मोरना चीनी मिलों के गेट पर आबकारी-गन्ना की गाड़ियां खड़ी हो गईं।

शीरा टैंकों की तलाशी

टीम ने हर मिल में शीरा टैंकों का भौतिक सत्यापन किया। टैंकों से शीरा के सैंपल भरे गए। एक-एक लीटर की बोतलें सील कर लैब भेजी जाएंगी। अवैध शराब के लिए शीरा लीक होने की आशंका पर सख्त नजर।

ANPR कैमरे भी लपेटे में

हर मिल के गेट पर लगे ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर (ANPR) कैमरों का संचालन चेक किया गया। कई जगह कैमरे बंद या खराब मिले। अधिकारियों को तुरंत ठीक करने के आदेश। अब हर ट्रक की एंट्री-एग्जिट पर नजर रहेगी।

अवैध शराब पर लगाम

सैंपल रिपोर्ट आने के बाद अगर शीरा में मिलावट या कम मात्रा मिली तो लाइसेंस रद्द तक की कार्रवाई होगी। इस छापामार कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है कि मुजफ्फरनगर की चीनी मिलें अब रडार पर है। अवैध शराब बनाने वालों की खैर नहीं!

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें