- अमित सैनी, मुजफ्फरनगर से ‘द एक्स इंडिया’ के लिए
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए भारतीय सेना देश सेवा का एक सुनहरा अवसर लेकर आ रही है। 22 अगस्त 2025 से मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हो रही है, जो 05 सितंबर 2025 तक चलेगी।
आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (ARO) मेरठ के तहत आयोजित इस रैली में 13 जिलों के युवा हिस्सा ले सकेंगे। यह भर्ती अग्निवीर योजना के तहत होगी, जो युवाओं को अनुशासन, साहस और देशभक्ति की राह पर ले जाएगी।
ये भी पढ़ेंः ‘जयचंदों से सावधान हो जाओ’, तेज प्रताप यादव की तेजस्वी यादव को नसीहत
कौन ले सकता है हिस्सा?
यह रैली अमरोहा, बागपत, बिजनोर, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर और शामली के युवाओं के लिए है। केवल वही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) पास किया है।
भर्ती अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD), टेक्निकल, क्लर्क/एसकेटी और ट्रेड्समैन (8वीं/10वीं) जैसे पदों के लिए होगी।
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसा: दो बाइकों की टक्कर में इकलौते बेटे समेत दो की मौत, परिवार में कोहराम
भर्ती का कार्यक्रम
रैली का शेड्यूल जिला और ट्रेड के आधार पर निम्नलिखित है:
- 22 अगस्त: गौतमबुद्ध नगर, शामली (जनरल ड्यूटी)
- 23-24 अगस्त: बिजनोर, बागपत (जनरल ड्यूटी)
- 25-27 अगस्त: सहारनपुर, बुलंदशहर (जनरल ड्यूटी)
- 29-30 अगस्त: अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद (जनरल ड्यूटी)
- 31 अगस्त-01 सितंबर: हापुड़, मेरठ (जनरल ड्यूटी)
- 02 सितंबर: मुजफ्फरनगर (जनरल ड्यूटी)
- 03 सितंबर: सभी 13 जिले (टेक्निकल)
- 04 सितंबर: सभी 13 जिले (ट्रेड्समैन 8वीं/10वीं, टेक्निकल)
- 05 सितंबर: सभी 13 जिले (क्लर्क/एसकेटी)
ये भी पढ़ेंः मेरठ में STF की बड़ी कार्रवाई, 2 लाख का इनामी बदमाश Arrest, 12 साल से फरार था मुजफ्फरनगर का हरीश
उम्मीदवारों को अपने सभी मूल दस्तावेज, जैसे शैक्षिक प्रमाणपत्र और CEE एडमिट कार्ड, साथ लाना होगा।
सेना की सलाह: ‘दलालों से रहें सावधान’
भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष होगी। सीसीटीवी निगरानी और बायोमेट्रिक सत्यापन से किसी भी अनियमितता को रोका जाएगा। युवाओं को दलालों और बिचौलियों से सावधान रहने की हिदायत दी गई है।
सेना ने कहा, “आपकी मेहनत और योग्यता ही चयन की कुंजी है।”
ये भी पढ़ेंः मेरठ में सेना के जवान की पिटाई से भड़का गुस्सा, भूनी टोल पर हंगामा, धरने पर बैठे संगीत सोम
मुजफ्फरनगर की अग्निवीर भर्ती रैली पश्चिमी यूपी के युवाओं के लिए देश सेवा का द्वार खोल रही है। 22 अगस्त से 05 सितंबर तक यह रैली न केवल रोजगार का अवसर देगी, बल्कि क्षेत्र में अनुशासन और देशभक्ति की भावना को भी बढ़ाएगी।

Author: अमित सैनी
अमित सैनी एक वरिष्ठ पत्रकार है, जिन्हें नेशनल और इंटरनेशनल मीडिया में काम करने का करीब 20 साल का अनुभव है। श्री सैनी 'द एक्स इंडिया' के प्रधान संपादक भी हैं।