नई शादी की खुशियां काले साये में ढल गईं, जब वैवाहिक कलह ने एक परिवार को शोक में डुबो दिया
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना क्षेत्र में एक 30 वर्षीय युवक आरिफ ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। शादी के ढाई महीने बाद ही ससुराल के दबाव से तंग आकर उसने जहरीला पदार्थ ग्रहण किया। घटना मंगलवार की है, जब सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो वायरल हो गया।
वीडियो में खुलासा, ससुराल का दबाव
वीडियो में आरिफ ने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी फरीन और ससुराल वालों को ठहराया। सरवट गांव निवासी फरीन से उसका निकाह ढाई महीने पहले हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे ससुराल में रहने के लिए मजबूर किया जाता था। कभी पैसे की मांग, तो कभी परिवार पर ताने देकर प्रताड़ित किया जाता।
#मुजफ्फरनगर: ससुरालियों के टॉर्चर से परेशान दामाद ने लगा लिया मौत को गले, अपनी जान लेने से पहले बनाया वीडियो, अपनी मौत का जिम्मेदार ससुरालियों को ठहराया, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल #Muzaffarnagar @muzafarnagarpol @Uppolice pic.twitter.com/BvpYSSus44
— Amit Kr Saini (@editoramitsaini) October 23, 2025
परिजनों की तलाश, अस्पताल में अंतिम सांस
वीडियो वायरल होने पर चिंतित परिजनों ने आरिफ की तलाश शुरू की। वह पास के खेत में अचेत मिला। तत्काल बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार ने बताया कि आरिफ अक्सर तनाव में रहता, ससुराल वाले गांव आकर भी दबाव बनाते।
नोएडा में छेड़छाड़ और हंगामे के दो आरोपी गिरफ्तार, लग्जरी कारों में मचाया था उत्पात
परिवार का दर्द, ‘मौका न मिला’
आरिफ के भाई मासूम ने बताया कि शादी के बाद से भाई परेशान था। पत्नी पैसे मांगती, कहती कि परिवार के अधीन क्यों रहते हो, ससुराल चलो। पिता ने कहा था, चाहो तो वहां चले जाओ।
लेकिन दबाव बढ़ता गया। मां-बहन कभी, तो ससुर कभी बहकाते। हम चाहते हैं कानून दोषियों को सजा दे।

वीडियो का संदेश, परिवार का साथ
वीडियो में आरिफ ने कहा कि पिता और परिजनों ने हमेशा साथ दिया। लेकिन ससुराल वालों ने तबाह कर दिया। वह कदम उठा रहा हूं उनकी वजह से।
पुलिस जांच तेज
सीओ सदर रविशंकर मिश्रा ने बताया कि 21 अक्टूबर को सूचना मिली। आरिफ की शादी सरवट की महिला से हुई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पंचायतनामा कार्रवाई पूरी, सभी बिंदुओं पर गहन जांच चल रही। विधिक कार्रवाई सुनिश्चित होगी।





