Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » भूपेंद्र चौधरी ने इंदिरा गांधी को बताया वोट चोर! रामभद्राचार्य के बयान पर बोले,’विचारधारा की लड़ाई’

भूपेंद्र चौधरी ने इंदिरा गांधी को बताया वोट चोर! रामभद्राचार्य के बयान पर बोले,’विचारधारा की लड़ाई’

bhupendra chaudhary bjp
Facebook
Twitter
WhatsApp

पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा में गरजे चौधरी


 

मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 75वें जन्मदिन (75th Birthday) पर आयोजित 15-दिवसीय सेवा पखवाड़ा (Sewa Pakhwada) के तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (BJP State President Bhupendra Chaudhary) ने मुजफ्फरनगर में सफाई अभियान (Cleanliness Drive) और रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) में हिस्सा लिया।

इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला और जगद्गुरु रामभद्राचार्य (Jagadguru Rambhadracharya) के ‘पश्चिम उत्तर प्रदेश मिनी पाकिस्तान’ (Mini Pakistan) बयान पर संतुलित प्रतिक्रिया दी।

चौधरी ने कहा, “आबादी का असंतुलन (Population Imbalance) सबके लिए चुनौती है, लेकिन यह विचारधारा की लड़ाई (Ideological Battle) है, व्यक्तिगत नहीं। सभी को संवैधानिक अधिकारों (Constitutional Rights) के तहत जीने का हक है।”

bhupendra chaudhary bjp

इंदिरा गांधी पर सनसनीखेज आरोप

विपक्ष के वोट चोरी (Vote Theft) के आरोपों पर चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा, “वोट चोरी का इतिहास सब जानते हैं। 1971 के रायबरेली लोकसभा चुनाव (Raebareli Lok Sabha Election) में इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने दोषी पाया था।”

उन्होंने बताया कि अदालत ने सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग (Misuse of Government Machinery) के कारण इंदिरा का चुनाव रद्द (Election Cancelled) किया, उनकी संसद सदस्यता (MP Membership) खत्म की, और छह साल तक चुनाव लड़ने पर रोक (Ban) लगाई।

चौधरी ने तंज कसते हुए कहा, “कोर्ट द्वारा प्रमाणित वोट चोर (Certified Vote Thieves) अब नेगेटिव प्रचार (Negative Propaganda) कर रहे हैं। जनता सब जानती है।”

उन्होंने 1971 के मामले में इंदिरा के चुनाव एजेंट यशपाल कपूर (Yashpal Kapoor) और सरकारी अधिकारियों (Government Officials) के दुरुपयोग का भी जिक्र किया।


नोएडा अदालत परिसर से दो नकली जमानती गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमानत कराने की फिराक में थे दोनों


बूथ कैप्चरिंग का अंत!

चौधरी ने विपक्ष पर 2014 से पहले बूथ कैप्चरिंग (Booth Capturing), हिंसा (Violence), और गरीबों को वोट न डालने देने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, “2014 के बाद न बूथ कैप्चरिंग हुई, न हिंसा। विपक्ष को पेट दर्द (Stomach Ache) है क्योंकि उनकी रणनीतियां फेल हो गईं।”

उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले नौ साल में कानून का राज (Rule of Law) स्थापित हुआ, और दंगे (Riots) खत्म हुए। पुरानी सरकारों पर तुष्टिकरण (Appeasement) का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “हमारी सरकार बिना भेदभाव (Without Discrimination) अपराधियों पर कार्रवाई करती है।”


पराली जलाने पर SC का सख्त रुख, केंद्र को लगाई फटकार! ‘दंडात्मक प्रावधान क्यों नहीं’


महिलाओं की सुरक्षा और सेवा पखवाड़ा

चौधरी ने तीन तलाक कानून (Triple Talaq Law) का हवाला देते हुए कहा कि यह मुस्लिम महिलाओं (Muslim Women) के अधिकारों की रक्षा करता है।

उन्होंने कहा, “मोदी जी 140 करोड़ भारतीयों (140 Crore Indians) और योगी जी 25 करोड़ उत्तर प्रदेशवासियों (25 Crore UP Residents) की चिंता करते हैं।”

सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें सफाई, रक्तदान, और सामाजिक कार्य (Social Work) शामिल हैं। मुजफ्फरनगर में यह दौरा भाजपा को मजबूत करने का प्रयास माना जा रहा है।


मुजफ्फरनगर के चरथावल थाने में जहर पीकर पहुंची विधवा, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, पहुंचाया अस्पताल


रामभद्राचार्य के बयान पर संतुलित जवाब

रामभद्राचार्य के विवादित बयान पर चौधरी ने कहा, “आबादी का असंतुलन चिंता का विषय है, लेकिन यह विचारधारा की लड़ाई है। सभी को संवैधानिक समानता (Constitutional Equality) का हक है।”

यह बयान स्थानीय माहौल को शांत करने की कोशिश माना जा रहा है। स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP Workers) ने चौधरी के दौरे और बयानों का स्वागत किया, जबकि विपक्ष ने इसे भटकाने वाला (Diversionary Tactic) करार दिया।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें