Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर का ‘डेथ पॉइंट’ फिर लहूलुहान, ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, सड़क पर फैले चीथड़े

मुजफ्फरनगर का ‘डेथ पॉइंट’ फिर लहूलुहान, ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, सड़क पर फैले चीथड़े

Muzaffarnagar Death Point: Truck Kills Biker Irshad
Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर के बिलासपुर कट पर तेज रफ्तार ट्रक ने 35 वर्षीय इरशाद को कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि शव के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। चालक फरार, पर राहगीर ने ट्रक का वीडियो बनाया।


 

मुजफ्फरनगर 14 अक्टूबर की सुबह 10:15 बजे मुजफ्फरनगर के बिलासपुर कट पर भीषण हादसा हुआ। दिल्ली-देहरादून NH-58 पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 35 वर्षीय इरशाद पुत्र निशाद, निवासी शेरनगर (मुस्सा) को कुचल दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इरशाद के शरीर के टुकड़े सड़क पर बिखर गए।

Muzaffarnagar Death Point: Truck Kills Biker Irshad

चालक फरार, वीडियो बना

हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। एक स्कूटी सवार राहगीर ने ट्रक का पीछा किया, लेकिन पकड़ नहीं पाया। राहगीर ने ट्रक का वीडियो बनाया, जिसमें नंबर साफ दिख रहा है। पुलिस अब इसे सबूत के तौर पर इस्तेमाल कर रही है।

 

हाईवे पर जाम, पुलिस दौड़ी

हादसे से NH-58 पर जाम लग गया। नई मंडी कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त में डेढ़ घंटा लगा। परिजनों को बुलाया गया, जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने जाम खुलवाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

Muzaffarnagar Death Point: Truck Kills Biker Irshad

तीन बच्चों का सहारा टूटा

इरशाद जौली रोड की फैक्ट्री में मजदूर था। वह कूकड़ा जा रहा था, तभी हादसा हुआ। इरशाद शादीशुदा था और तीन बच्चों का पिता था। परिजनों ने बताया कि वह परिवार का इकलौता कमाने वाला था। उनके रोने से माहौल गमगीन हो गया।

 

बिलासपुर कट: ‘मौत का जाल’

बिलासपुर कट को ‘डेथ पॉइंट’ कहा जाता है। तेज रफ्तार, खराब साइनेज और कमजोर व्यवस्था इसे खतरनाक बनाते हैं। यहां पर अब तक अनगिनत हादसे हो चुके हैं। बेहड़ा अस्सा के रहने वाले दो युवकों की भी इसी तरह से पिछले साल यहां पर मौत हुई थी, जिनमें एक घर का इकलौता चिराग था।

मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसा: दो बाइकों की टक्कर में इकलौते बेटे समेत दो की मौत, परिवार में कोहराम

प्रशासन पर सवाल

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि कट पर ओवरब्रिज बनाने की मांग सालों से अनसुनी है। इस कट ने अब तक दर्जनों जिंदगियां छीनीं।

 

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने वीडियो के आधार पर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। ने मौके से क्षतिग्रस्त बाइक को हटाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने राहगीर द्वारा बनाई गई ट्रक की वीडियो के आधार पर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। परिजन मुआवजे और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

मुजफ्फरनगर के चरथावल थाने में जहर पीकर पहुंची विधवा, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, पहुंचाया अस्पताल

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें