Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुज़फ़्फ़रनगर कलेक्ट्रेट में BKU की ‘धरना-पंचायत’, गन्ना भुगतान और उत्पीड़न पर सरकार को चेतावनी

मुज़फ़्फ़रनगर कलेक्ट्रेट में BKU की ‘धरना-पंचायत’, गन्ना भुगतान और उत्पीड़न पर सरकार को चेतावनी

Muzaffarnagar BKU Dharna: Farmers Seek Justice
Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने शुक्रवार, 17 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धरना और पंचायत का आयोजन किया। मुजफ्फरनगर के कलेक्ट्रेट परिसर में भी आयोजित इस ‘धरना-पंचायत’ में सैकड़ों किसान जुटे। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने इस अवसर पर किसानों को संबोधित किया।

 

टिकैत की सरकार को नसीहत

चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार की नीतियां किसान हित में होनी चाहिए। यदि कोई घोषणा गलत हो, तो उसे तुरंत वापस लेना चाहिए। उन्होंने संगठन की एकता पर जोर दिया, जो किसानों की ताकत है।

Muzaffarnagar BKU Dharna: Farmers Seek Justice

प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप

जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी ने विभिन्न विभागों पर किसानों को परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधमुक्त क्षेत्र का दावा करती है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में अपराध कम नहीं हुए।

 

स्मार्ट मीटर का कड़ा विरोध

राठी ने बिजली विभाग के स्मार्ट मीटरों को किसानों के लिए बोझ बताया। यह नीति आर्थिक दबाव बढ़ा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि उत्पीड़न न रुका तो भाकियू बड़ा आंदोलन करेगा।

Muzaffarnagar BKU Dharna: Farmers Seek Justice

गन्ना भुगतान और आवारा पशु

पंचायत में गन्ना भुगतान में देरी और मूल्य वृद्धि की मांग उठी। आवारा पशुओं से फसलों को हो रहे नुकसान ने भी किसानों को परेशान किया। इन मुद्दों पर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठे।

मुजफ्फरनगर में दिवाली पटाखा जब्ती का हंगामा, व्यापारियों ने दुकानें बंद कर की घेराबंदी, पुलिस को हटना पड़ा पीछे!

टिकैत की विरासत को सलाम

जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह ने बाबा महेंद्र सिंह टिकैत को याद किया। उन्होंने कहा कि भाकियू किसानों की सेवा के लिए बनी है। सच्चा सेवक वही जो संघर्ष में डटा रहे।

Muzaffarnagar BKU Dharna: Farmers Seek Justice

ज्ञापन के साथ संकल्प

कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। पंचायत की अध्यक्षता पंडित ओमप्रकाश शर्मा ने की। संचालन सुमित चौधरी और देव अहलावत ने किया।

 

किसान नेताओं की मौजूदगी

राष्ट्रीय महासचिव ओमपाल मलिक, धीरज लाटियान, श्यामपाल चेयरमैन, सत्येंद्र बालियान, जहीर फारूखी, नीरज पहलवान, योगेश शर्मा, प्रमोद अहलावत, कपिल सोम, विकास शर्मा, संजीव भारद्वाज, शाहिद आलम, अहसान त्यागी, रनधोल राठी, विकास त्यागी, बलराम सिंह, गुलबहार अली राव, अमित चौधरी, मनीष अहलावत, संजीव खोखर, शर्वेंद्र राठी, बिजेंद्र बालियान, मोहब्बत अली, आजाद बेग, शाह आलम, समद सैफी, संजीव पंवार, हैप्पी बालियान, गुलशन चौधरी, संजय त्यागी, मोनू चौधरी, दीपांकर चौहान, अंकित राठी, आदेश बाबा, सरदार अमीर सिंह, शुक्रमपाल सिंह, वेदपाल सिंह, अनुज राठी, बिट्टू प्रधान, सोनिया सैनी, लुबना खान, जितेंद्र बालियान, सुधीर सहरावत, रमेश मलिक, नरेन्द्र मलिक, रामपाल चौधरी, अंकित मलिक, सोनू वाल्मीकि, राजू प्रधान, सुरेश बारी, नौशाद त्यागी, मुनाजिर पहलवान सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

मुजफ्फरनगर में मावा आढ़तियों का आक्रोश! प्रशासन पर मनमानी तो कोल व्यापारी पर ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज आरोप

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें