Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » UP: चंद्रशेखर आजाद को मुजफ्फरनगर पुलिस ने रोका, काफिले के आगे लगाई ट्रैक्टर-ट्रॉली, जिंदा जलाकर मार दिए गए सोनू के परिवार से मिलने जा रहे सांसद

UP: चंद्रशेखर आजाद को मुजफ्फरनगर पुलिस ने रोका, काफिले के आगे लगाई ट्रैक्टर-ट्रॉली, जिंदा जलाकर मार दिए गए सोनू के परिवार से मिलने जा रहे सांसद

Muzaffarnagar: Chandrashekhar Azad Stopped by Police
Facebook
Twitter
WhatsApp

सोनू कश्यप की जिंदा जलाकर हत्या का दर्द भड़का, MP चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने बीच रास्ते रोका, परिवार ने कहा, “अकेला नाबालिग नहीं, बड़े लोग शामिल हैं, सबको फांसी चाहिए”


 

मुजफ्फरनगर में सोनू कश्यप हत्याकांड का आक्रोश चरम पर है। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें भोपा पुल स्थित नवीन पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर रोक लिया। इस दौरान समर्थकों में भारी नाराजगी देखने को मिली और मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बन गई।


Muzaffarnagar: Chandrashekhar Azad Stopped by Police

क्यों रोका गया काफिला?

पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर काफिले को रोका। सीओ सिटी सिद्धार्थ मिश्रा, सीओ नई मंडी राजू कुमार साव, सीओ जानसठ रुपाली राव और थाना सिविल लाइन प्रभारी आशुतोष कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

काफी देर तक चली बातचीत के बाद सहमति बनी कि वार्ता पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कराई जाएगी। इसके बाद सांसद अपने काफिले के साथ मेरठ रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ वार्ता का दौर जारी है।

ALSO READ THIS :  मुजफ्फरनगर पुलिस बनी फरिश्ता: घने कोहरे में टायर फटने से फंसे पंजाब के दंपति का सहारा बने सिपाही, पीड़ित बोले, “थैंक यू यूपी पुलिस!”

सोनू कश्यप हत्याकांड का दर्दनाक सच

सोनू कश्यप उर्फ रोनू की मेरठ के ज्वाला गढ़ गांव में कथित तौर पर जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की बहन आरती कश्यप ने बताया कि “सोनू घर से लगभग 80 हजार रुपये लेकर मेरठ मौसी के यहां जाने की बात कहकर निकला था। वह बाइक खरीदना चाहता था, लेकिन इसके बाद कभी घर नहीं लौटा।”


Muzaffarnagar: Chandrashekhar Azad Stopped by Police

  • आरती का कहना है कि

“पुलिस जिस तरह एक नाबालिग को ही इस पूरे हत्याकांड का आरोपी बता रही है, वह पूरी तरह गलत है।”

उनका आरोप है कि “अकेला नाबालिग इस तरह लूटपाट कर किसी को जिंदा जलाकर अपने घर जाकर सो जाए, यह संभव नहीं है। इस मामले में और भी कई लोग शामिल हैं जो खुले घूम रहे हैं।”

ALSO READ THIS :  मुजफ्फरनगर में मावा आढ़तियों का आक्रोश! प्रशासन पर मनमानी तो कोल व्यापारी पर ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज आरोप

परिवार का एकमात्र सहारा था सोनू!

सोनू गाजियाबाद के मुरादनगर में तंदूर की भट्टी पर काम करता था और वही पूरे परिवार की जिम्मेदारी संभालता था। घर में बीमार मां, एक भाई और एक बहन हैं। पिता का पहले ही निधन हो चुका है। सोनू ही परिवार का एकमात्र सहारा था।

 

सामाजिक न्याय पार्टी की मांग

सामाजिक न्याय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप ने भी पीड़ित परिवार के समर्थन में सामने आते हुए 50 लाख रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी और हत्यारों को फांसी देने की मांग की है।

ALSO READ THIS :  ‘थाने के सामने खोपड़ी उड़ाने की धमकी’ दे रहा था तमंचेबाज शौहर, पुलिस ने ऐसे बचाई ‘बेबस बीवी’ की जान

परिजनों की मांग

पीड़ित परिवार और समर्थकों की मांग है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो, सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और सोनू कश्यप के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। फिलहाल प्रशासन पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है और सभी की निगाहें अब पुलिस की आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

 

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें